मधुबनी : मासूम प्रदुम्न की हत्या महज एक हादसा नहीं है. उसे सुिनयोिजत तरीके से मारा गया है. प्रदुम्न और उसकी बहन एक ही स्कूल में पढ़ते हैं. दोनों को उसके िपता सात बजे के बाद स्कूल में छोड़ कर आये थे. इसके एक घंटे बाद ही घर पर स्कूल की ओर से फोन आया. […]
मधुबनी : मासूम प्रदुम्न की हत्या महज एक हादसा नहीं है. उसे सुिनयोिजत तरीके से मारा गया है. प्रदुम्न और उसकी बहन एक ही स्कूल में पढ़ते हैं. दोनों को उसके िपता सात बजे के बाद स्कूल में छोड़ कर आये थे. इसके एक घंटे बाद ही घर पर स्कूल की ओर से फोन आया. कहा गया िक प्रदुम्न की तबियत बहुत खराब है. आप जल्दी से स्कूल आ जाइये और जब हम लोग स्कूल पहुंचे,
तो वहां बच्चे की मौत हो चुकी थी. प्रदुम्न के परिजनों का कहना है िक स्कूल प्रबंधन इस मामले को छुपा रहा है. उसकी ओर से मनगढ़ंत कहानी पेश की गयी है, िजसके आधार पर पुलिस के बस के कंडक्टर को गिरफ्तार िकया है, जबकि सच्चाई कुछ और हो सकती है, जो सीबीआइ जांच में ही सामने आयेगी.
प्रदुम्न के परिजनों का कहना है िक हमें हरियाणा पुिलस की जांच पर िवश्वास नहीं है. पुिलस भी स्कूल प्रबंधन की ओर से बतायी गयी कहानी पर काम कर रही है. हम लोग पुिलस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि स्कूल बस में काम करनेवाले अन्य ड्राइवरों का कहना है िक िजस कंडक्टर को गिरफ्तार िकया गया है. वह उन लोगों के साथ था. ऐसे में वह वारदात को कैसे अंजाम दे सकता है.
वहीं, दूसरे िदन भी गुरुग्राम का रेयान इंटरनेशनल स्कूल बंद रहा. अिभभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन िकया और प्रदुम्न को न्याय िदलाने की मांग की. इनका कहना था िक पुिलस की जांच से सच्चाई सामने नहीं आयेगी. इसकी जांच सीबीआई करायी जानी चािहये, तभी सच सामने आ सकेगा. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अिभभावक शामिल हुये. घटना के बाद से अिभभावकों में अपने बच्चों को लेकर िचंता बढ़ गयी है. वह कह रहे हैं, स्कूल प्रबंधन को इस मामले में सामने आकर चीजों को रखना चािहये. वाइस प्रिसिंपल को संस्पेंड करना महज िदखावा है. इससे अपराध कम नहीं होगा.
वहीं, प्रदर्शन को देखते हुये स्कूल प्रबंधन ने सोमवार को भी छुट्टी का फैसला िलया है. सोमवार को भी स्कूल नहीं खुलेगा. इस दौरान स्कूल में पठन-पाठन का काम नहीं होगा. वहीं, घटना को लेकर स्कूल के छात्रों के अिभभावकों का कहना है िक उनकी मांग को जब तक नहीं माना जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मासूम प्रदुम्न को हर हाल में न्याय िमलना चािहये.