24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ स्कूल प्रबंधन

मधुबनी : मासूम प्रद्दुम्न की जिस रेयान स्कूल में हत्या कर दी गयी उस स्कूल प्रबंधन ने उसके शव पर दो फूल तक नहीं चढाया. शनिवार को जब प्रद्दुम्न का जब अंतिम संस्कार किया गया, तो हजारों लोग शामिल हुए. कई प्रशासनिक अधिकारी भी इस दाह संस्कार में शामिल हुए पर प्रबंधन समिति का एक […]

मधुबनी : मासूम प्रद्दुम्न की जिस रेयान स्कूल में हत्या कर दी गयी उस स्कूल प्रबंधन ने उसके शव पर दो फूल तक नहीं चढाया. शनिवार को जब प्रद्दुम्न का जब अंतिम संस्कार किया गया, तो हजारों लोग शामिल हुए. कई प्रशासनिक अधिकारी भी इस दाह संस्कार में शामिल हुए पर प्रबंधन समिति का एक भी सदस्य नहीं थे. हालांकि प्रद्दुम्न के वर्ग के शिक्षक आये थे, लेिकन प्रबंधन कमिटि के किसी भी सदस्यों के नही आने से लोगों का आक्रोश और भी बढ़ गया है. गुरुग्राम में मौजूद प्रद्दुम्न के निकट के संबंधी जीवाकांत ने बताया है कि शुरू से ही विद्यालय प्रबंधन का व्यवहार हत्या के बाद से ही परिवार के साथ खराब रहा है.

सही से बात तक नहीं कर रहे. पैसे के बल पर अपना दोष अन्य पर दे दिया है. पर इससे लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है पूरे गुड़गांव सहित दिल्ली भर में लोगो में आक्रोश बढता जा रहा है. हर अभिभावक इस दुख की घड़ी में एक साथ खडे हैं. यदि सरकार जल्द ही कोइ पहल नहीं करती है, तो इसका खामियाजा आने वाले दिनों में भुगतना होगा.

लोगों के आक्रोश को सरकार संभाल नहीं सकेगी. इससे पूर्व जैसे ही प्रद्दुम्न का शव मारुति कुंज स्थित घर पर लाया गया लोगों की भीड़ उसकी एक झलक देखने का उमड़ पड़ी. हर कोइ चीत्कार कर रहा था. ढांढस किसे कौन बंधाता. किसी के भी मुंह से बोल नहीं निकल रहे थे.

किसी तरह प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोगों को समझा बुझा कर शव को अंतिम संस्कार के लिये ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें