साहरघाटः प्रखंड क्षेत्र के साहरघाट थाना क्षेत्र के चतरा टोल मिन्ती में चार दिवसीय महावीरी झंडोत्सव को लेकर 501 कुवांरी कन्याओं के द्वारा श्रवण यादव एवं सरोवर राय के संयुक्त नेतृत्व में भव्य कलश शोभा यात्र निकाली गयी़ यह शोभा यात्र पूजा स्थल से चलकर उतरा गांव के गंगाजल सरोवर के पवित्र जल भर कर बैंगरा, मिन्ती, उतरा गांव का परिक्रमा करते हुए पूजा स्थल पर पहुंच पंडितों के द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गयी़ .
यह महावीरी झंडा 09 से 12 अप्रैल तक चलेगी़ इस झंडा में कीर्तन, भजन, नाच, तमासा व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा है़ वहीं समिति का अध्यक्ष सुशील कुमार राम ने बताया कि इस मेला को देखने व भगवान हनुमान का दर्शन करने हेतु हर रोज सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है़.
भव्य रुप से इस झंडोत्सव मेला का आयोजन हमलोगो के द्वारा किया जा रहा है़. साथ ही इस मेला को सफल बनाने में सचिव प्रबोध राम, विनोद राम, झगरु राम, भोगेंद्र दास, राकेश दास व मोहित मुखिया सहित दर्जनों ग्रामीण सक्रिय नजर आ रहे थ़े.