मधुबनीः रामनवमी के अवसर पर जय श्रीराम के नारे से विभिन्न देवालय गूंज उठे. जिले के राम जानकी मंदिरों को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था. नये ध्वजा भी स्थापित किये गये. जिले के हनुमान मंदिरों में भी भव्य आयोजन किये गये थे. जगह जगह राम जानकी, हनुमान सहित अन्य देवी देवताओं की झांकी निकाली गयी. जुलूस में बड़ी संख्या में हिंदू श्रद्धालु शामिल थे. वे जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे.
आध्यात्मिक रस से जिला सराबोर हो गया. सुबह से ही राम जानकी व हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन करने का सिलसिला जारी रहा. मंदिरों में फल फूल एवं तरह तरह की मिठाइयों का भोग लगाया गया.आरती के अवसर पर देर रात मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कोइलख भद्रकाली मंदिर में राम नवमी के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई. पतंजलि योग पीठ द्वारा चकदह में रामनवमी पर भजन कीर्तन आयोजित किया गया. शहर के बाटा चौक व सूड़ी हाइस्कूल के समीप अवस्थित राम जानकी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.
बेनीपट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय थाना के समीप स्थित हनुमान मंदिर, बेहटा बाजार स्थित हनुमान मंदिर, काली स्थान स्थित बजरंग बली मंदिर, सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान स्थित हनुमान मंदिर, कालजयी कालीदास डीह परिसर स्थित हनुमान मंदिर सहित शाहपुर एवं अनुमंडल प्रक्षेत्र के सभी भू भागों में रामनवमी पर्व के मौके पर विशेष रूप से पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने पुण्य प्राप्त किया. जयनगर प्रतिनिधि के अनुसार, कमला रोड स्थित राम जानकी मंदिर में उपस्थित नर नारी श्रद्धालुओं ने मौके पर राम कथा सुना.
पंडित रमन चौधरी ने कहा कि लोगों को पुरूषोत्तम राम के बताये गये मार्ग पर चलना चाहिए. नवीन राउत, विश्ंभर पूर्वे, श्याम राम यादव, पारस जी, राम उदगार मंडल, कीर्तन मंडल, कृष्ण गुप्ता, राम नारायण महासेठ, जगदीश महासेठ, अनुराधा देवी, बेबी देवी, सोनी कुमारी समेत कई श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में सहयोग किया.
मधेपुर प्रतिनिधि के अनुसार, गाजे बाजे के साथ निकाली गयी जुलूस में बांकी, फटकी कूटी, नवादा, भखराईन, सरौनी, मधेपुर, सिकरिया, प्रसाद सहित कई गांवों के हजारों लोग शामिल हुए. इन गांवों से विभिन्न झांकियों के साथ आये लोग लक्ष्मीपुर स्थित हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुए. तत्पश्चात जय श्रीराम एवं जय हनुमान के नारों के साथ जुलूस न्यू बस स्टैंड, पुरानी बस स्टैंड, बूढ़ा नाथ महादेव होते हुए समूचे बाजार में परिभ्रमण किया. इस दौरान बाजार सहित आसपास का क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. जुलूस में विभिन्न प्रकार की झांकी आकृष्ट कर रहा था.
खजौली प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड परिसर स्थित हनुमान मंदिर ,महाराजपुर चौक स्थित हनुमान एवं शिव मंदिर, हथयाही गांव स्थित शिव मंदिर एवं महेशबारा में बाबा महेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. महावीर जी का ध्वज लगाकर महिलाओं, पुरूष पूजा अर्चना करते हुए अपने परिवार के सुखदायी के लिए प्रार्थना किये.
बाबूबरही प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के बरूआर गांव अवस्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंगलवार को राम नवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ पड़ी. इधर क्षेत्र के मुरहद्दी छोटकी टोल अवस्थित हनुमान प्रेम मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया गया. बरवाही गांव में राम नवमी के अवसर पर नव निर्मित हनुमान प्रतिमा को पंडितों द्वारा प्रतिष्ठापित की गई.
भैरवस्थान प्रतिनिधि के अनुसार, झंझारपुर प्रखंड के विभिन्न राम एवं हनुमान मंदिरों में राम नवमी के मौके पर भव्य रूप से सजाया गया़ तथा वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना की गई़ रूपौली स्थित हनुमान मंदिर में स्थानीय लोगों ने भव्य सजा कर पूजा किया़ राम नवमी पर इस स्थल पर धार्मिक अनुष्ठान कर भजन कीर्तन किया़ वहीं नरूआर के भवानी मंदिर में नौवमी के मौके पर रामायण पाठ किया गया़.