28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद में नहीं होता है जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन

मधुबनी : प्रत्येक नागरिक का जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. बच्चे के जन्म के बाद तथा किसी व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसका पंजीयन कराने के बाद सरकार के पास इन आंकड़ों को रखना जरूरी है. सरकार उस हिसाब से बजट लाती है. लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाता है. शहर में […]

मधुबनी : प्रत्येक नागरिक का जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. बच्चे के जन्म के बाद तथा किसी व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसका पंजीयन कराने के बाद सरकार के पास इन आंकड़ों को रखना जरूरी है. सरकार उस हिसाब से बजट लाती है.

लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाता है. शहर में अभी लोगों को जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन कराने के बाद महीने भर प्रमाण पत्र के लिए इंतजार करना पड़ता है. दरअसल, शहर के लोगों को नगर परिषद से प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है. यहां अब भी ऑन लाइन अप्लाई की व्यवस्था नहीं है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं प्रमाण पत्र बनाने में एक महीने का समय लगने के कारण लोग इसे बनाने में रुचि भी नहीं ले रहे हैं.
832 प्रमाण पत्र बना : जनवरी 2017 से अब तक नगर परिषद क्षेत्र के लोगों का 832 प्रमाण पत्र बने हैं. जिसमें 680 जन्म प्रमाण पत्र तथा 152 मृत्यु प्रमाण पत्र बने हैं. प्रमाण पत्र की प्रक्रिया जटिल होने के कारण लोग इसे जरूरत पड़ने पर ही बनाते हैं. जिसके कारण सरकार द्वारा दी गयी सुविधा लोगों को उपलब्ध नहीं हो रही है.
आवेदन के लिए लगता ये कागज : जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन के साथ अन्य दस्तावेज जमा करना पड़ता है. जिसमें आवेदन कर्ता को शपथ पत्र, होल्डिंग टैक्स की अद्यतन रसीद, आवेदक का पहचान पत्र, बच्चा के माता- पिता एवं बच्चे का आधार कार्ड तथा तीन गवाह का पहचान पत्र के साथ हस्ताक्षर होना आवश्यक है. आवेदन करने के बाद इसकी जांच कार्यालय कर्मी द्वारा होती है. उसके बाद प्रखंड कार्यालय इसे भेजा जाता है. प्रखंड कार्यालय में जांच के बाद इसे फिर नगर परिषद भेजा जाता है. उसके बाद प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है.
15 दिनों से खराब है कंप्यूटर : एक ओर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में एक महीना का वक्त लग जाता है. वहीं दूसरी ओर करीब 15 दिनों से कार्यालय का कंप्यूटर का वाइरिंग जल जाने के कारण प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया ठप्प है.
लोग कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. विभाग उदासीन बना हुआ. इससे लोग में आक्रोश व्याप्त है. नीरज कुमार, प्रेम कुमार, अमिताभ कुमार, मनोज साह, जीवछ महतो ने बताया कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी परेशानी हो रही है. प्रमाण पत्र निर्गत करने में आज नहीं कल आइये कहकर भेज दिया जाता है.
एक दो दिनों में ठीक होगी समस्या : नप के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने कहा कि पूरी प्रक्रिया के बाद ही प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है. जहां तक कंप्यूटर के खराबी की बात है एक दो दिनों में ठीक कर लिया जायेगा.
मधेपुर : बाढ़ का पानी कम होने के बाद क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डायरिया का प्रकोप बढ़ने लगा है़ कोसी दियारा क्षेत्र के भरगामा गांव में पिछले दो दिनों से एक दर्जन लोग डायरिया की चपेट में आ गये हैं. इसी प्रकार कोसी दियारा के सुनरी,भखराईन, मटरस आदि गांव में भी तेजी से डायरिया का प्रकोप फैल रहा है. इन गांवों मे भी कई लोगो की हालत खराब है. इन गांवों में भी कई लोगों के डायरिया रोग से पीड़ित होने की सूचना है. जबकि डायरिया रोग से पीड़ित सुनरी गांव के रामचंन्द्र सदाय के 3 वर्षीय पुत्री कविता कुमारी, भखराईन गांव के 30 वर्षीय रिंकु देवी एवं इसी गांव के 50 वर्षीय राम विलास मुखिया का इलाज मधेपुर पीएचसी में चल रहा है.
इधर भरगामा गांव के मनोज कुमार निराला ने बताया कि भरगामा गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है़. इस डायरिया से देवनारायण यादव का 7 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार उनकी 5 वर्षीय सरस्वती कुमारी, सुशील यादव के 8 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार उनकी 36 वर्षीय पत्नी पानो देवी सहित लगभग एक दर्जन लोग इस रोग की चपेट में हैं.
इन सभी मरीजों का इलाज गांव में निजी चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है़ उन्होंने बताया धीरे धीरे मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग को सूचना रहने के बावजूद भी किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया जा रहा है. इस बावत मधेपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. दिनेश चौधरी ने बताया कि भरगामा गांव में दवा के साथ चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों को भेजा जा चुका है़ उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 6 चलंत सहित कुल 13 मेडिकल टीम विभिन्न गांवों में कैंप कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें