मधुबनी : इंद्रपूजा का शुभारंभ आज से प्रारंभ हो रहा है. जिला मुख्यालय में दो जगहों पर इंद्रपूजा का आयोजन भव्यतापूर्वक मनाया जाएगा. काली मंदिर गंगा सागर पोखरा परिसर में श्री श्री 108 महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह इंद्रपूजा समिति का 38 वां वर्ष में पूजा का आयोजन हो रहा है. यह देवराज इंद्र के भव्य प्रतिमा के अलावे अन्य कई देवी देवता के प्रतिमा लगे हुए है. मेला प्रभारी कैलाश साह ने बताया कि पूजा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है. सुबह 9 बजे के शुभ मुर्हुत में पूजा प्रारंभ होगा.
\ पूजा में आने वाले श्रद्धालु के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजन की व्यवस्था भी पूजा संचालकों द्वारा की गयी है. श्रद्धालुओं के लिए मौत का कुआं, राम हिलोरा झूला, टोरा टोरा डांसिंग झूला, मैजिक शो, बच्चों के लिए नए नए प्रकार के झूला, बनारस एवं इलाहाबाद से आया मीना बाजार एवं स्वादिष्ट मिठाई नास्ता के दुकान सजाएं गए है. रात्रि में आने वाले दर्शकों के लिए आल्हा रूदल का नाच की व्यवस्था भी की गयी है. वहीं सूड़ी उच्च विद्यालय में आयोजित होने वाले इंद्रपूजन में भी भव्य मूर्ति के साथ पंडाल को सजाया गया है.
वहां भी झूले एवं मीना बाजार से स्कूल का प्रागंण भरा हुआ है. 3 से 14 सितंबर तक चलने वाले इंद्रपूजा समारोह में जिले के दूर देहात के क्षेत्रों से लोग जिला मुख्यालय में दर्शन करने आते है. दोनों ही पूजा स्थल पर व्यवस्थापकों द्वारा पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.