24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

967 बोतल शराब के साथ नौ कारोबारी गिरफ्तार

सफलता. पुलिस को कार्रवाई में िमली सफलता मधुबनी : शुक्रवार को दो अलग जगहों पर घात लगाकर की गई छापेमारी में नेपाल से लाए जा रहे 737 बोतल अवैध नेपाली शराब को जब्त किया. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग के छापामरी दल ने सुबह 3 बजे राजनगर थाना क्षेत्र के बेल्हवार […]

सफलता. पुलिस को कार्रवाई में िमली सफलता

मधुबनी : शुक्रवार को दो अलग जगहों पर घात लगाकर की गई छापेमारी में नेपाल से लाए जा रहे 737 बोतल अवैध नेपाली शराब को जब्त किया. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग के छापामरी दल ने सुबह 3 बजे राजनगर थाना क्षेत्र के बेल्हवार गांव में मुसहरी टोल के पास नेपाल से मोटर साइकिल पर आ रहे दो मोटर साइकिल सवार को दो बोरा नेपाली शराब के साथ धर दबोचा. शराब के साथ पकड़ाए दो अवैध शराब कारोबारी में बबलू कुमार एवं दिनेश यादव महाराजगंज राजनगर थाना निवासी है. इसके पास दो बोरा में 260 बोल तीन सौ एमएल का नेपाली शराब जब्त किया गया.
वहीं दूसरी घटना खजौली थाना के सुक्खी महजीद के समीप नेपाल की ओर से आ रहे दो मोटर साइकिल पर सवार चार अवैध शराब कारोबारी को उत्पाद विभाग की टीम ने घेरा, पर एक मोटर साइकिल सवार दो अपराधी मोटर साइकिल छोड़कर आम की बगीचा होकर फरार हो गया.
सड़क किनारे पड़े उस मोटर साइकिल के पास से दो बोरा में 202 बोतल शराब पकड़ा गया. वहीं दूसरे मोटर पर सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उक्त मोटरसाइकिल पर 275 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों में राम कृपाल यादव, खैरामठ एवं प्रेमचंद्र कामत शीलानाथ जयनगर थाना क्षेत्र निवासी है. छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, उत्पाद सिपाही उपेंद्र सिंह, अवध पासवान, सैप बल एवं गृह रक्षा वाहिनी के सशस्त्र जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें