Advertisement
बाढ़पीड़ितों की मुफ्त में बनाते हैं बाल-दाढ़ी
मधुबनी. बाढ़ राहत की जब कभी बात होती है लोगों के जेहन में राशन वितरण, चूड़ा गुड़, सत्तू, कपड़े या अन्य सामग्री के वितरण की बातें ही होती है. अक्सर लोग या संगठन से जुड़े सदस्य इन्हीं सामान का वितरण लोगों के बीच जाकर करते हैं. पर मुख्यालय के समाजसेवी राजा ठाकुर, ललन ठाकुर, कन्हैया […]
मधुबनी. बाढ़ राहत की जब कभी बात होती है लोगों के जेहन में राशन वितरण, चूड़ा गुड़, सत्तू, कपड़े या अन्य सामग्री के वितरण की बातें ही होती है. अक्सर लोग या संगठन से जुड़े सदस्य इन्हीं सामान का वितरण लोगों के बीच जाकर करते हैं. पर मुख्यालय के समाजसेवी राजा ठाकुर, ललन ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, फुद फुद ठाकुर ने बाढ़ पीड़ितों की सेवा करने का अलग ही तरीका शुरू किया है.
इन लोगों ने बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच जाकर मुफ्त में बाल, दाढी बनाने का मुहिम शुरू किया है. अब तक जिले के विभिन्न भागों के में जाकर करीब सात सौ से अधिक बाढ़ प्रभावित लोगों का बाल – दाढी मुफ्त में बना चुके हैं. यह अभियान अभी और चलाने का निर्णय लिया गया है.
ऐसे आया विचार. राजा ठाकुर बताते हैं कि बाढ़ के दौरान लोगो का न सिर्फ सामान पानी में बह जाता है. जान माल की भारी नुकसान होती है. बल्कि लोगों के बचाये रकम भी समाप्त हो जाते हैं. पानी में आने – जाने का रास्ता भी नहीं बचता. ऐसे में बच्चों के बाल बड़े हो जाते हैं, नाखून बढ़ जाते हैं. जिस कारण बच्चों में बीमारी होने की आशंका बढ़ जाती है. एक तो पहले ही बाढ़ के पानी से चारों ओर का वातावरण प्रदूषित रहता है. उपर से बाल – दाढी व नाखून बढ़ जाने से अलग से परेशानी होती है.
चार लोगों ने चलाया है अभियान .
बाढ प्रभावित लोगों का मुफ्त में बाल – दाढी बनाने का अभियान शहर के चार युवा नाई ने चलाया है. इसका नेतृत्व शहर के राजा ठाकुर करते हैं. इनके साथ में इनका दो भाई कन्हैया ठाकुर व फुद फुद ठाकुर रहते हैं. वहीं एक अन्य नाई ललन ठाकुर भी इनके इस अभियान में शामिल हैं. राजा बताते हैं कि ये लोग अपने साथ बाल बनाने वाले क्रीम, लोशन, ब्लेड, कैंची लेकर खुद ही जाते हैं. इसका खर्च राजा देते हैं. अपने खर्च से ही आना जाना करते हैं. इनका यह अभियान बीते करीब सात दिनों से चल रहा है. अब तक करीब सात सौ लोगों का इन लोगों ने बाल दाढी बना चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement