28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरीं आक्रोशित छात्राएं

गुस्सा. जलजमाव को लेकर जाम की सड़क, शहर का यातायात बाधित मधुबनी : प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी शहर से जल जमाव की समस्या दूर नहीं हो पा रही है. बारिश होते ही पूरा शहर लबालब हो जाता है. प्राय: हर मुख्य सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो जाने से लोग परेशान […]

गुस्सा. जलजमाव को लेकर जाम की सड़क, शहर का यातायात बाधित

मधुबनी : प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी शहर से जल जमाव की समस्या दूर नहीं हो पा रही है. बारिश होते ही पूरा शहर लबालब हो जाता है. प्राय: हर मुख्य सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो जाने से लोग परेशान हो जाते हैं. गुरुवार को हुई बारिश ने एक बार फिर लोगों को बेहाल कर दिया. बीते सात दिन में
शहर से जितनी पानी का निकासी किसी प्रकार किया गया था. दिन में करीब एक घंटे की बारिश ने दुबारा वहीं हाल कर दिया. महिला कॉलेज के सामने हर बारिश में दो से तीन फुट तक पानी जमा हो गया. जिससे छात्रों को कॉलेज आने जाने में खासे परेशानी हुई. इससे छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है. अब तो सड़क पर छात्र- छात्राएं भी आने
लगी है. जल जमाव से परेशान छात्राओं ने सड़क जाम कर अपना रोष प्रकट किया.
जल जमाव से परेशान जेएमडीपीएल की छात्रा सड़क पर उतर गयी. गुरूवार को आक्रोशित दर्जनों छात्राएं कॉलेज के सामने सड़क जाम कर दिया. छात्राएं नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. छात्रा इतने आक्रोशित थी कि लोगों के समझाने के बाद भी सड़क जाम रखा. छात्रा शारदा झा, सुस्मिता मिश्रा, आराधना कुमारी, प्रतिभा कुमारी, रवीना कुमारी, फरहत जवीनाज, रूपांजली कुमारी सहित अन्य ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन मौन बैठी हुई है. अगर जल जमाव की समस्या दूर नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जायेगा.
छात्राओं का कहना था कि एक तो बारिश में इस जगह पर घुटने भर पानी लग जाता है. इसके बाद जाम की समस्या गंभीर हो जाती है. जिससे कॉलेज आने वाली छात्राओं को भारी परेशानी होती है. पर इससे प्रशासन को जैसे कोई लेना देना ही नहीं है. छात्राओं का कहना था कि इस समस्या का जल्द ही निदान नहीं किया गया तो कॉलेज की छात्राएं उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
जल जमाव से परेशान महिला कॉलेज की छात्राएं स्थायी समाधान की मांग कर रहे थे. छात्राएं रूपांजलि कुमारी, प्रतिभा कुमारी आदि ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 5 से 6 महीना महिला कॉलेज रोड में जल जमाव रहता है. जिसके कारण कॉलेज आने में परेशानी होती है. कई दिन ऐसा होता है कि हम छात्राएं कॉलेज नहीं आ पाते. जिससे पढ़ाई बाधित होती है. वहीं गंदा पानी में कपड़ा भींगा रहता है जिसे पहन कर वर्ग में रहना पड़ता है.
बीमार पड़ रहीं छात्राएं : महिला कॉलेज रोड में लगातार जल जमाव से छात्राएं बीमार पड़ रही है. दरअसल अधिकांश समय इस रोड में जल जमाव रहता है. कॉलेज आने के क्रम में छात्राएं इस पानी से गुजरती है. जिसमें कपड़े भी भींग जाते हैं. घंटो भींगे कपड़े पहने रहने के कारण सर्दी, खांशी, बुखार से छात्राएं बीमार परने लगी है. छात्रा शारदा झा, आराधना कुमारी आदि ने बताया कि हमलोग जलजनित रोग से ग्रसित हो रहे है. जिसके कारण महाविद्यालय नहीं आ पाते. इससे पाठ्यक्रम के मुताबिक पढ़ नहीं पाते हैं.
बुद्धिजीवि की पहल पर हटा जाम : जल जमाव से परेशान आक्रोशित छात्राओं ने महिला कॉलेज को जाम कर दिया. छात्राओं का गुस्सा इतना था कि वह किसी भी बात सुनने को तैयार नहीं थे. छात्राएं मांग कर रही थी कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा व मुख्य पार्षद सुनैना देवी जाम स्थल में समस्या का समाधान करें. बाद में बुद्धिजीवियों के समझाने पर जाम हटा.
जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी के प्रधानाचार्य डा. पीसीएल दास ने कहा कि महिला कॉलेज रोड में सड़क पर पानी रहने के कारण छात्राओं तथा कॉलेज कर्मियों को काफी परेशानी है. छात्राएं महाविद्यालय आने से कतराती है. जिसके कारण इनका पढ़ाई बाधित होता है. जल जमाव की समस्या दूर करने की पहल होनी चाहिए.
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जटाशंकर झा ने कहा कि भारी बारिश के कारण जल जमाव हो जाता है. जल जमाव दूर करने की लगातार पहल हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें