24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैनालों से उछला पानी शहर में बढ़ी परेशानी

बढ़ी परेशानी. नहीं हो रही शहर से पानी की निकासी मधुबनी : पिछले सप्ताह हुई बारिश से शहर अस्त व्यस्त हो गया है. जल निकासी को लेकर जिला प्रशासन व नप प्रशासन लाचार दिख रही है. पिछले महीने हुई बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया था तो जिला प्रशासन व नप प्रशासन ने दिन […]

बढ़ी परेशानी. नहीं हो रही शहर से पानी की निकासी

मधुबनी : पिछले सप्ताह हुई बारिश से शहर अस्त व्यस्त हो गया है. जल निकासी को लेकर जिला प्रशासन व नप प्रशासन लाचार दिख रही है. पिछले महीने हुई बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया था तो जिला प्रशासन व नप प्रशासन ने दिन रात एक कर शहर से जल निकासी कर लोगों को राहत दी थी. अब जबकि एक बार फिर भारी बारिश हुई है तो प्रशासन के जल निकासी के सभी प्रयास खोखले साबित हो रहे है. शहर के एक ओर से पानी निकालने की पहल की जाती है
पर दुबारा वहीं पानी शहर के किसी अन्य इलाके में चला जा रहा है. शहर से पानी निकासी करीब बंद हो चुकी है. कैनाल, नाला, शहर एवं नदी का पानी वापस आ रहा है. इधर, मौसम विभाग के द्वारा जारी हाई अलर्ट में भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है. इससे लोग सहमे हुए है.
शहर का पानी शहर में. प्रशासन जल निकासी को लेकर जो भी दावे कर ले पर शहर का पानी एक इलाके से निकलकर किसी दूसरे इलाके में जा रही है. कई इलाके पूरी तरह पानी के चपेट में आ गया है. लाल निकुंज, व्यवहार न्यायालय, एसडीओ कार्यालय, खादी भंडार कॉलोनी सहित कई ऐसे इलाके है. जहां जब भारी बारिश हो रही थी उस समय इन इलाके में जल जमाव नहीं थी. अब जबकि बारिश दो दिनों से बंद है. इन इलाके में घुटने से अधिक पानी लगा है.
बारिश की संभावना से सहमे हैं लोग
निचले इलाकों में जा रहा पानी
प्रशासन के सहयोग से जल निकासी की जा रही है. कुछ निचले इलाकों में पानी जा रहा है.
जटाशंकर झा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी
नहीं निकल रहा पानी
शहर में जल निकासी को लेकर प्रशासन प्रयत्नशील दिख रहा है. पर इसमें कामयाब नहीं दिख रही है. आलम यह है कि पानी शहर से नहीं निकल रहा है. कैनालों एवं नालों की सफाई ठीक ढंग से नहीं होने के कारण पानी अपना रास्ता तलाश कर कई नई जगह आवा जाही बंद हो गयी है. वहीं लोग विस्थापित भी हो रहे हैं. शहर के कई कालोनियों में घर से िनकलना दूभर हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें