मधुबनी : डाटा ऑपरेटरों का कार्य संतोषप्रद है एवं इस उत्पन्न समस्या के लिए संबंधित एजेंसी जिम्मेवार है. इस आशय का लिखित पत्र सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति को दिया है. अपने पत्र में सीएस ने लिखा है कि संजीवनी कार्यक्रम के अंतर्गत मरीज निबंधन एवं दवा वितरण कार्य के लिए डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रभा साफ्टवेयर एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को प्राधिकृत किया गया है. जिसके तहत जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों सहित सदर अस्पताल में 59 डाटा ऑपरेटर कार्यरत है.
जिसके द्वारा गत 15 दिनों से धरना सत्याग्रह किया जा रहा है. हड़ताल का मुख्य कारण राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्धारित मानदेय 11 हजार रुपये की जगह ऑपरेटरों को महज 8 हजार रुपया भुगतान करना है. उन्होंने यह भी लिखा है कि संबंधित एजेंसी को सूचना देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है. जिसके कारण मरीज निबंधन एवं दवा वितरण कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. साथ ही चिकित्सकों द्वारा देखे गये मरीजों की की संख्या संजीवनी वेब- पोर्टल पर भी अपलोड नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण जिला का कार्य प्रदर्शन भी प्रभावित हो रहा है. अपने पत्र में सीएस इडी से अनुरोध किया है कि अपने स्तर से इस समस्या का अविलंब आवश्यक कार्रवाई कर मामले का निष्पादन किया जाय. ताकि मरीज निबंधन एवं दवा वितरण कार्य निर्वाध रूप से संचालित हो सके.