मधुबनी : सीमा क्षेत्र से अब नाबालिग बच्चों के माध्यम से तस्करी कर अवैध नेपाली शराब की सप्लाई जिले में करायी जा रही है. शराब के अवैध धंधे में छोटे बच्चे का तस्कर इसलिए इस्तेमाल कर रहे ताकि जांच अधिकारियों को नाबालिग बच्चे पर किसी तरह का शक ना हो. उक्त जानकारी उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने दी. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को सुबह राजनगर थाना के मंगरौनी गांव दो किशोर को 90 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
उक्त दो किशोर में एक 19 वर्षीय राज किशोर यादव एवं एक 14 वर्षीय राजेश कुमार धनिकार मोटर साइकिल से 30 बोतल देशी शराब को नेपाल से लाते हुए गिरफ्तार किया गया है. उक्त गिरफ्तार लड़कों ने उत्पाद विभाग में पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि वे जयनगर नेपाल सीमा क्षेत्र के दौरान नामक स्थान से देशी शराब की खेप को उठाकर रामपट्टी के एक बगीचा में एक अंजान आदमी को शराब की खेप पहुंचाया करते थे. उक्त अंजान आदमी शराब लेते समय अपने चेहरा को ढ़के रहता था. उत्पाद अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने उत्पाद सिपाही एवं सैप के जवानों के साथ छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया.