25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरओ खराब, ड्यूटी पर नहीं थे डाॅक्टर व कर्मी

मधुबनी : सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा व डीपीएम दयानिधि ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली का निरीक्षण व समीक्षा की गयी. निरीक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली के प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, संक्रमण प्रबंधन, आउट सोर्स द्वारा किये जा रहे कार्य, दवा व वितरण, वित्त एवं प्रशासन के साथ ही समान्य कार्यो का […]

मधुबनी : सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा व डीपीएम दयानिधि ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली का निरीक्षण व समीक्षा की गयी. निरीक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली के प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, संक्रमण प्रबंधन, आउट सोर्स द्वारा किये जा रहे कार्य, दवा व वितरण, वित्त एवं प्रशासन के साथ ही समान्य कार्यो का गहन जांच किया गया. जिसमें कई अनियमितता उजागर हुई.

मिली अनियमितता. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी पीने के लिए लगाया गया आरओ खराब पाया गया. संस्थान का मुख्य संकेत सूचक बोर्ड खराब पाया गया. वार्डो में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति भी नहीं था. चिकित्सकों के ड्यूटी रोस्टर से संबंधित सूचना पट्ट तथा वास्तविक रूप से अनुपालन किये जा रहे रोस्टर में भिन्नता पायी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित प्रखंड के आवश्यकतानुसार संपर्क किये जाने वाले आवश्यक व्यक्तियों सहित पीएचसी के विभाग वार्ड जिम्मेवार व्यक्तियों का मोबाइल नंबर की सूची दीवार व बोर्ड पर अंकित नहीं पाया गया. हेल्प डेस्क नहीं पाया गया.
शिकायत निवारण तंत्र की नियमित रूप से बैठक करना व पंजी संधारण में अनियमितता पायी गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मियों द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्यो की नियमित समीक्षा नहीं किया जाता है. बीएचटी को सही रूप नहीं भरा जा रहा. लेबर रूम के अंदर दवा व उपकरण रखने वाला ट्रे भी नहीं उपलब्ध पाया गया. जबकि इसके लिए चार ट्रे होना चाहिए. नवजात शिशु देखभाल इकाई का ऑक्सीजन कंस्नट्रेटर खराब पाया गया. इसके साथ ही ऑपरेशन थियेटर में भी व्यापक गड़बड़ी पायी गयी. ओपीडी व दवा वितरण केंद्र में मरीजों को कतारबद्ध होने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है. जख्म प्रतिवेदन 10 दिनों पर दिया जाता है. जो नियम के विरुद्ध है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नियमित रूप से बैठक तथा उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. पंजी के संधारण में भी कई कमियां व त्रुटि पायी गयी. 260 जेवीएसवाई लाभार्थी का बैक लॉक पाया गया. आशा कार्यकर्ता का फरवरी 17 से प्रोत्साहन भत्ता का भुगतान लंबित पाया गया.
आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई
सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा ने बताया कि पीएचसी खजौली का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण क्रम में घोर अनियमित सामने आयी है. लिहाजा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दो दिनों में स्पष्टीकरण व 15 दिनों में पाये गये कमियों का अनुपालन प्रतिवेदन देने निर्देश दिया गया है. प्राप्त स्पष्टीकरण व अनुपालन प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रतेर कार्रवाई की जायेगी.
सीएस व डीपीएम की ओर से पीएचसी खजौली के निरीक्षण
में सामने आया मामला
दो दिनों में स्पष्टीकरण व एक पखवाड़े में पाये गये कर्मियों का अनुपालन प्रतिवेदन देने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें