निर्णय. शहर के निचले इलाकों के लोगों को जलजमाव से मिलेगी निजात
Advertisement
22 करोड़ से बनेगा संपिंग हाउस
निर्णय. शहर के निचले इलाकों के लोगों को जलजमाव से मिलेगी निजात मधुबनी : शहर वासियों के लिए खुशखबरी! अब नीचले इलाके में जल जमाव से होने वाली परेशानी से निजात मिलने वाली है. इसके लिये विभाग ने पहल शुरू कर दी है. इसके लिये संप हाउस के माध्यम जल निकासी की जायेगी. इसके लिए […]
मधुबनी : शहर वासियों के लिए खुशखबरी! अब नीचले इलाके में जल जमाव से होने वाली परेशानी से निजात मिलने वाली है. इसके लिये विभाग ने पहल शुरू कर दी है. इसके लिये संप हाउस के माध्यम जल निकासी की जायेगी. इसके लिए तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण द्वारा प्रोजेक्ट तैयार कर भेजा गया था. जिसे मुख्य अभियंता बिहार राज्य जल परिषद द्वारा तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है. इस पर कुल 22 करोड़ 72 लाख 79 हजार रुपये खर्च के बाद मंगलवार को नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को भेज दिया है. मंत्री मंडल से स्वीकृति के बाद चयनित स्थल पर संप हाउस का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
यहां बनेगा संप हाउस
शहर में जल निकासी के लिए संप हाउस का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए स्थलों का चयन कर लिया गया है. शहर में समाहरणालय, परिषदन, सदर अस्पताल वाट्सन स्कूल, टाउन हॉल, ऑफिसर कॉलोनी, बुद्ध कॉलोनी, प्रगति नगर, तिरहुत कॉलोनी, डीएम आवास, एसपी आवास, जिला एवं सत्र न्यायाधीश आवास, न्यायालय परिसर सहित अन्य जगहों पर इसका निर्माण कराया जाना है.
बैठक में बनी योजना
शहर में स्थित दो कैनाल वाट्सन एवं किंस कैनाल का पक्कीकरण किया जाना है. जिस पर करीब 47 करोड़ रुपया खर्च किया जाना है. बुडको के पदाधिकारियों ने इस डीपीआर पर जिलाधिकारी व अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक की थी. जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जल जमाव वाले इलाके में संप हाउस बनाने का सुझाव दिया था. इस पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए कहा गया था.
स्थायी समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित
बैठक में प्रस्ताव पास
नगर परिषद के मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की विशेष बैठक हुई. जिसमें शहरी क्षेत्र में जलजमाव के निदान के लिए प्री फेसीबिलीटी सिवर ड्रेनेज प्रस्ताव पर सदस्यों ने व्यापक चर्चा की. सदस्य मनीष कुमार सिंह ने कहा कि अगर शहर के कोई इलाका ऐसा हो जहां यह समस्या हो उसे इसमें जोड़ा जा सकता है. बाद में सभी सदस्यों ने आपसी सहमति के बाद प्रस्ताव पास कर दिया. बैठक में मुख्य पार्षद सुनैना देवी, उप मुख्य पार्षद बारिश अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी जटांशकर झा, सदस्य मनीष कुमार सिंह तथा जटांशकर साह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement