12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह अपराधी गिरफ्तार

कार्रवाई. डकैती की योजना बना रहे थे अपराधी, तीन फरार मधुबनी : खजौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जिन छह अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है, वे सभी क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे थे. इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा (रिवाल्वर) कारतूस, तीन मोटर साइकिल, तीन मोबाइल एवं दो हजार नकद […]

कार्रवाई. डकैती की योजना बना रहे थे अपराधी, तीन फरार

मधुबनी : खजौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जिन छह अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है, वे सभी क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे थे. इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा (रिवाल्वर) कारतूस, तीन मोटर साइकिल, तीन मोबाइल एवं दो हजार नकद भी बरामद किये गये हैं. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी. एसपी ने बताया कि ये सभी गिरफ्तार अपराधी एक दिन पहले 27 जुलाई को खजौली थाना में एक लूट की घटना को अंजाम दिये थे. इस मामले में खजौली थाने में दर्ज है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी में राजनगर थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह एवं कलुआही थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा का भी अहम योगदान रहा.
तीन अपराधी भागने में सफल
तीन अपराधी रात के अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. इनमें अरविंद कुमार यादव नरार गोढ थाना कलुआही, राम एकबाल यादव नरार गोठ टोल थाना कलुआही एवं युगेश कुमार उर्फ बमबम ग्राम नारा गोठ टोल थाना कलुआही है. इन अपराधियों की खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है.
बरामद बाइक का लूट में हो रहा था उपयोग. एसपी ने बताया कि अपराध कर्मी दिनेश यादव के घर से एक जोड़ा चांदी का पायल 1830 रुपये नकद, अपराध कर्मी रामउदगार सहनी के घर से एक काला रंग का पल्सर मोटर साइकिल, अपराधी प्रभाकर कुमार सिंह के घर से एक काला बैग दुकान की चाभी का गुच्छा एवं 300 रुपये नकद एवं अपराधी किशन राज सिंह उर्फ कन्हैया सिंह के घर से 250 रुपया नकद बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से बरामद तीनों मोटर साइकिल लूट की घटना में प्रयोग किया गया था. इस मामले को लेकर खजौली थाना में 80/17 कांड संख्या दर्ज की गई है. प्रेसवार्ता में झंझारपुर के एएसपी निधि रानी, सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश मौजूद थे.
एक देसी कट्टा सहित कई सामान बरामद
गिरफ्तार अपराधियों में अधिकतर कलुआही के
गिरफ्तार अपराधियों में अधिकतर लोग कलुआही थाना क्षेत्र के हैं. गिरफ्तार अपराधी में दिनेश यादव ग्राम छपराढी थाना खजौली प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ लाला सिंह नरार उत्तरवारी टोल कलुआही, किशन राज सिंह उर्फ कन्हैया सिंह ग्राम नरार खानपुर थाना कलुआही, राम उदगार सहनी नरार गोट टोल, थाना कलुआही, ओम प्रकाश मिश्र उर्फ मुकेश मिश्र ग्राम नरार गोठ टोल थाना कलुआही का निवासी है. हालांकि एसपी ने बताया कि इस गिरोह के दो अपराधी ही शातिर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें