मधुबनी : विधानसभा में एनडीए गठबंधन की सरकार ने अपना बहुमत सिद्ध कर लिया है. सरकार अब मंत्रिमंडल बनाने की तैयारी में हैं. नयी सरकार है तो नये मंत्री भी होना लाजिमी ही है. खासकर भाजपा के लिये. इस बात की चर्चा जिले में हर ओर हो रही है और लोगों की नजर भी अब पटना में सरकार के निर्णय पर टिकी हुई है कि जिले से भाजपा या एनडीए गठबंधन के किस विधायक या विधान पार्षद को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है.
वैसे सोशल मीडिया पर भी जोर शोर से चर्चाए हो रही है. लोग एक दूसरे को इस बारे में अटकलों पर आधारित जानकारी देने में जुटे हैं. सोशल मीडिया पर जिन लोगों के मंत्री बनाये जाने की बातें आ रही है उमसें भाजपा के विधान पार्षद विनोद नारायण झा और सुमन महासेठ का नाम सबसे उपर है. संभावना जतायी जा रही है कि इन दोनों को ही मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावे भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा को लेकर भी चर्चाएं हो रही है. सोशल मीडिया पर यह बातें जोर शोर से फैल रही है कि नीतीश मिश्रा को विधानपार्षद बनाते हुए मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
हालांकि इस बात को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष या अन्य कोई भी कुछ बताने से परहेज ही कर रहे हैं. खुद विधान पार्षद सुमन महासेठ या विनोद नारायण झा भी इस बारे में खुलकर कुछ भी नहीं बताया. पर संभावना जतायी जा रही है कि मधुबनी को सौगात में नीतीश – सुशील की जोड़ी जरूर ही मंत्री के रूप में किसी का चयन करने वाले हैं.