राजनगर : भाजपा नेता गजेंद्र झा ने कहा है कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी का साथ नौ साल तक बिहार के विकास के लिये ऐतिहासिक रह चुका है. यह बताने की किसी को आवश्यकता नहीं कि दोनों किस कदर एक दूसरे के साथ मिल कर बेहतर सरकार चलाते हैं. उनके कार्यकाल में ही बिहार ने पूरे देश दुनिया में विकास का झंडा बुलंद किया था.
एक बार फिर से दोनों साथ हो गये हैं तो बिहार के विकास की बातें तो होंगी ही. रही बात राजद और कांग्रेस की तो जनता ने उन्हें तो हमेशा ही नकारा है. नीतीश के कारण ही विधानसभा चुनाव में इन दोनो पार्टियों को लोगों ने वोट दिया था. पर अब एक बार फिर से नीतीश कुमार व मोदी की पुरानी जोड़ी विकास के पथ पर एक साथ काम शुरू कर दिया है.