कवायद. कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
Advertisement
नप होगा हाइटेक पेपरलेस होगा काम
कवायद. कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण मधुबनी : नगर परिषद को हाइटेक बनाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. अब लोगों को होल्डिंग टैक्स का भुगतान या अन्य आवेदन को देने, प्रमाणपत्र लेने के लिये कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा. अब शहर के लोग घर बैठे ही वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न […]
मधुबनी : नगर परिषद को हाइटेक बनाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. अब लोगों को होल्डिंग टैक्स का भुगतान या अन्य आवेदन को देने, प्रमाणपत्र लेने के लिये कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा. अब शहर के लोग घर बैठे ही वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न काम कर सकेंगे. इसका विधिवत पहल शुरू कर दिया गया है. इस बाबत नगर आवासीय विभाग पटना के निर्देश पर ई नगर पालिका सेवा के तहत ऑनलाइन सेवा को लेकर बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
दो चरणों में हुआ प्रशिक्षण. ई नगर पालिका सेवा के तहत दो चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. प्रथम चरण में जहां संपत्ति कर संग्रह को लेकर कर संग्रहकर्ताओं को प्रशिक्षण नगर आवासीय विभाग पटना से आये परियोजना विश्लेषक आलोक कंठ द्वारा दिया गया. इस दौरान श्री कंठ ने शहर में संपत्ति कर को लेकर ऑनलाइन करने कि प्रक्रिया की जानकारी दी. वहीं दूसरे चरण में नगर पालिका में निबंधित आर्किटेक इंजीनियरों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान परियोजना
विश्लेषक श्री कंठ ने उपस्थित इंजीनियर को भवन निर्माण लाइसेंस सहित अन्य मामलों को लेकर ऑनलाइन से संबंधित प्रशिक्षण दिया.
वेबसाइट पर होगी पूरी जानकारी
ई नगर पालिका होते ही नगर परिषद से संबंधित जानकारी लोगों को घर बैठे मिल जायेगी. इसके लिए www.biharseva.gov.in वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इसके तहत संपत्ति टैक्स. भवन निर्माण आरटीआई, नागरिक सेवा केंद्र, ट्रेड लाइसेंस सहित अन्य मामलों को उक्त वेबसाइट पर देखा जा सकता है. कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने कहा है कि लोगों को सुविधा देने के दिशा में पहल की जा रही है. पारदर्शिता को लेकर यह पहल की गयी है. कार्यालय को पेपरलेस किये जाने की पहल भी है. अब लोग वेबसाइट के माध्यम से ही हर नयी योजना व काम काज को देख सकेंगे.
प्रशिक्षण में ये थे उपस्थित
जहां कर संग्रहकर्ता सत्यनारायण पंजियार, प्रमोद कुमार वर्मा टैक्स दरोगा, अनिल कुमार , मोहन मंडल, सुरेश भंडारी सहित अन्य ने प्रशिक्षण लिया. वहीं आर्किटेक इंजीनियर विनोद कुमार, शैफ उल्लाह अंसारी, मनोज कुमार पूर्वे, सतेंद्र कुमार, विनोद कुमार ने प्रशिक्षण लिया. मौके पर कार्यपालक अभियंता जटाशंकर झा, नगर परिषद में आइटी सुपरवाइजर संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement