खुलासा. नया गिरोह खड़ा करने का था प्लान, नकली पिस्टल से दे रहे थे घटना को अंजाम
Advertisement
बाइक लूट गिरोह के 10 गिरफ्तार
खुलासा. नया गिरोह खड़ा करने का था प्लान, नकली पिस्टल से दे रहे थे घटना को अंजाम मधुबनी : बीते दिनों भैरव स्थान थाना क्षेत्र से हुए बाइक लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस कांड में मास्टर माइंड सहित दस अपराधियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर राहत की सांस ली […]
मधुबनी : बीते दिनों भैरव स्थान थाना क्षेत्र से हुए बाइक लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस कांड में मास्टर माइंड सहित दस अपराधियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है. बीते तीन चार दिनों से नये तरीके से एनएच पर मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी थी. जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसमें सरिसव पाही के मास्टरमांइड मो. मुर्तुजा, दरभंगा के रौशन कुमार, पंडौल के संतोष कुमार,
भैरवस्थान के वरूण कुमार, सरिसवपाही के सुशील कुमार साह, सरिसवपाही के सुनील कुमार, दरभंगा बहेरी के प्रदीप मंडल, मनीगाछी के मो. फैजुल्लाह, बेगूसराय के सोनू कुमार, पतौना के रौशन कुमार शामिल हैं. इनके पास से दो नकली पिस्टल, एयर गन, लूट के एक मोबाइल सहित दस मोबाइल, लूट के दो मोटरसाइकिल सहित एक अपाची गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है.
नया गैंग खड़ा करने का था प्लान
इस गिरोह का मास्टरमांइड मो. मुर्तुजा नये लूट गिरोह बनाना चाहता था. प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि सभी नये नये लड़के हैं जो इस गिरोह में शामिल हुए. ये लोग मोटरसाइकिल लूट की वारदात को अंजाम देने के साथ ही रकम लूट की योजना बना रहे थे. इन लोगों का प्लान था कि नया गिरोह खड़ा किया जाये. जानकारी के अनुसार बीते 22 एवं 23 जुलाई को भैरव स्थान थाना क्षेत्र से एनएच से दो दिन में दो बाइक लूट की घटना को इन लोगों ने नकली पिस्टल के दम पर अंजाम दिया. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और झंझारपुर एसएसपी निधि रानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. सोमवार को पुलिस को सूचना मिली की कुछ अपराधी किस्म के लोग विदेश्वर स्थान के समीप एकत्रित हुए हैं. तुरंत ही भैरवस्थान थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने की कोशिश की. पर इस दौरान छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने मोटरसाइकिल लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की. इन्ही के निशानदेही पर फरार चार अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से लूट का मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर लिया. एसपी ने कहा है कि इस टीम में पुलिस ने अधिक मेहनत की है. इन सभी अधिकारियों को अलग से पुरस्कृत किया जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान झंझारपुर एएसपी निधि रानी सहित भैरव स्थान थाना प्रभारी, सकरी थाना प्रभारी, फुलपरास थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.
मधुबनी के एक ड्रग एजेंसी को लूटने की थी योजना
पूछताछ के दौरान मो. मुर्तुजा ने बताया है कि वह सरिसवपाही स्थित एक नर्सिंग होम में रात को काम करता है. साथ ही दिन में एक मेडिकल स्टोर्स में, इसी दौरान मधुबनी मुख्यालय के शिवाय ड्रग एजेंसी के द्वारा साप्ताहिक पैसे वसूल की जाती है. मो. मुर्तुजा के दिमाग में इसी एजेंसी को लूटने का विचार आया. उसने अपने कुछ साथियों से इस प्लान के बारे में बात की. एसपी ने कहा है कि इस गैंग ने एक दिन शिवाय ड्रग एजेंसी के तकादा से लौट रहे पिकअप को टारगेट बना लूटने की कोशिश भी की. पर इसमें वह नाकाम हो गया. इसके बाद इन लोगों ने हर अपराधी के पास एक एक मोटरसाइकिल होने की आवश्यकता को महसूस किया. फिर लूट का तरीका बदल दिया और नये तरीके से एनएच पर बाइक लूट की घटना को अंजाम देना शुरू किया. पर सभी पुलिस की तत्परता से पकड़े गये.
मधुबनी की ड्रग एजेंसी के पैसे को देख मास्टर माइंड के दिमाग में आयी लूटपाट करने की बात
झंझारपुर एएसपी के नेतृत्व में टीम ने अपराधियों को लूट की योजना बनाते दबोचा
एनएच पर दो दिन में लूट ली थी दो बाइक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement