मधुबनी : सदर अस्पताल के इमरजेंसी सेवा में रविवार को सर्प दंश के दो मरीज एडमिट किया गया, जिसमें एक मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. वहीं एक अन्य मरीज का उपचार जारी है. इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डाॅ पी मिश्रा ने बतलाया कि धकजरी निवासी अनिल झा (40 वर्षीय) को सांप ने तीन बजे ही काटा था.
परिजनों द्वारा रविवार सात बजे सुबह उसे इमरेंजेंसी में उपचार के लिए लाया गया. उक्त मरीज को 14 वायल एवीएस दिया गया. बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो पाया. इसके बाद उसे रेफर किया गया, जबकि शाहपुर निवासी 25 वर्षीय ज्योतिष चौधरी को लगभग 10 वायल एवीएस दिया गया तथा उसकी स्थिति समान्य है. डॉ मिश्रा ने बताया कि बाढ़ के बाद सर्प दंश की घटना में वृद्धि हो रही है. प्रतिदिन लगभग तीन-चार सर्प दशं के मरीज आ रहे हैं.