मधुबनी : गरमी से बेहाल होने पर घर खुला छोड़ कर सोने वालों, घर सूना छोड़ कर जाने वालों सावधान! आपके घर पर चोर गिरोह की नजर है. कुछ पल की मौज मस्ती आपके जीवन भर की कमाई को ले डूबेगी. आप घर से बाहर गये नहीं कि आपके घर में चोर हाथ साफ कर देगा. फिर सांप जाने के बाद लकीर पीटने के अलावे आपके पास और कोइ चारा भी नहीं होगा.
क्योंकि चोर गिरोह का पुलिस पता ही नहीं लगा सका है. जिस कारण चोर गिरोह एक के बाद एक घर में चोरी करके आराम से निकल जा रहे हैं. लोग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने और बार बार थाना अधिकारियों को फोन करने के बाद कुछ कर भी नहीं पा रहे हैं. दरअसल बीते एक दो माह में चोरी की घटना में बेतहाशा बढोतरी हो गयी है.
चोर बंद या खुले घर को बनाते हैं निशाना: बीते कुछ दिनों में जिस प्रकार से चोरी की घटनाएं सामने आयी है,उसमें एक बात सामान्य है कि चोर अधिकांशत: खुले घर को ही अपना निशाना बना रहे हैं. बीते कुछ दिनों में गरमी से बेहाल लोग हवा के कारण घर के दरवाजे को खुला छोड़ कर सोते रहे. इसी दौरान ना जाने कैसे इनके इस लापरवाही का पता चोर को चल जाता है, और चोर गिरोह ऐसे घर को आसानी से अपना निशाना बना रहे हैं.
इसके अलावे जो लोग शादी विवाह कार्यक्रम में घर में ताला लगा कर बाहर जा रहे हैं उनके घर में भी चोरी की घटनाएं हो रही है. कलुआही में बीते सप्ताह एक साथ छह घरो में चोरी हो गयी. इसमें अधिकांश वैसे घर में चोरी हुइ जो गरमी के कारण घर को खुला छोड़ कर सो रहे थे. बीते मंगलवार की रात हवाई अड्डा मुहल्ला में कांग्रेस नेता व पूर्व जिप सदस्य कमरूल हौदा तमन्ना के घर बुधवार की रात सिढ़ी के गेट को तोर कर चोर ने डेढ़ पचास हजार नकद सहित करीब तीन लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर लिया.
गश्त का निर्देश, लोगों को भी रहना चाहिए सतर्क
पुलिस को लगातार रात में गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया है. वैसे लोगों को भी सतर्कता बरतनी चाहिए. पुलिस जल्द ही गिरोह को अपने शिकंजे में ले लेगी.
दीपक बरनवाल, एसपी
एक माह के दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक घरों से हुई लाखों की चोरी
बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं, पुलिस नहीं कर पा रही खुलासा
पंडौल में भी घर खोल कर सोते समय हुई चोरी
थाना क्षेत्र के बीहनगर गांव में भी शनिवार की रात एक साथ तीन घरों से लाखों रुपये के सामान की चोरी हो गयी. यहां भी गरमी के कारण गृह स्वामी घर को खुला छोड़ सो रहे थे. हनगर निवासी सुदर्शन मिश्र रात को घर के दरवाजे पर सोए थे. रात को आंख खुली तो मोबाइल लेने के लिए घर के अंदर गये. पर मोबाइल गायब पाया. मोबाईल खोजने के दौरान घर में रखा टीवी भी गायब था. जब चोरी की जानकारी हुई उन्होंने शोर मचायी तो लोगों ने बगल के ही अमोल चौधरी के घर में भी चोरी होने की बात सामने आयी.
चोर ने इस घर से गोदरेज का ताला तोड़ उसमें रखे सोने के आभूषण चुरा लिया था. जिसमें झुमका, एक टाप्स, हार, मंगलसूत्र, तीन छक व एक चांदी का चेन शामिल है. वहीं नित्यानंद मिश्र के घर की खिड़की तोड़ चोरों ने बक्सा में रखे नकद पैंतीस सौ रुपये व कुछ गहने पर चोर ने हाथ साफ कर दिया है.
कुलआही में एक ही रात छह घरों में हुई थी चोरी
कलुआही थाना क्षेत्र के बख्शी टोल में एक साथ चोर ने सात घरों में चोरी कर लिया था. इसमें करीब दस लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी होने की आशंका जतायी जा रही है. जिन लोगों के घरों में चोरी हुई है. उसमें श्रीधर झा, उदयकांत झा, राजीव कुमार, कुलानंद झा, पवन झा, प्रभुनारायण झा शामिल हैं. राजीव कुमार झा नामक दिव्यांग बताते हैं कि उनके घर में चोरी की घटना रात्रि एक और दो बजे के बीच हुआ है. गर्मी के कारण हवा के लिए अपने कमरा मे सभी सोये थे. बगल वाले कमरा मे रखा बक्सा निकालकर तोड़ दिया है तथा उसमें से चांदी वाला झूमका सोना का पानी चढ़ा हुआ सामान, करीब सात हजार हजार नगद तथा बाहर में रखा मोबाइल लेकर चोर फरार हो गया है. वहीं कुलानन्द झा के पुत्र दीपक कुमार झा घर से भी चोर ने चोरी कर ली है. बताया जा रहा है कि गर्मी अधिक रहने के कारण सभी छत पर सोये थे. गृह स्वामी ने बताया कि रात्रि करीब दो बजे चोरों ने नीचे घर के हैण्डल खोलकर उसमें रखे आलमीरा और लॉकर को तोड़ दिया. और उसमें रखा सोना अंगूठी एक,नाक का छक – आठ,स्वर्ण कुंडल एक,चांदी सिक्का पांच,पायल एक जोड़ी,चांदी का चेन और पांच हजार नगद लेकर फरार हो गया. जबकि पवन झा के पुत्र बताते है कि उसकी मां, नानी और छोटे भाई के साथ सोये थे. करीब एक बजे रात तक गांव के युवकों के साथ गर्मी के कारण दुर्गा मंदिर मंदिर पर जागे थे. उसके बाद सभी सोने के लिए घर चले गये. गर्मी के कारण घर की दरवाजा खुला था. उसी बीच घर मे रखा पेटी उठाकर बहार ले गया और कब्ज़ा उखाड़कर उसमे रखा एक सोना का छक ,पांच सौ रुपया तथा दूसरे कमरा से पॉकेट से तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गया. इसी प्रकार प्रभुनारायण झा के आंगन में दो कमरा को चोरो ने बाहर से बंद कर दिया.