28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में फायरिंग

दोनों गुटों के बीच हुई रोड़ेबाजी महिला समेत छह लोग घायल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के साथ की नोकझोंक कोटवा : थाने क्षेत्र के कररिया पंचायत की सिहोरवा बाजार पर शुक्रवार को गैर मजरुआ जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई है. इस दौरान दोनों ओर से रोड़ेबाजी के […]

दोनों गुटों के बीच हुई रोड़ेबाजी महिला समेत छह लोग घायल
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के साथ की नोकझोंक
कोटवा : थाने क्षेत्र के कररिया पंचायत की सिहोरवा बाजार पर शुक्रवार को गैर मजरुआ जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई है. इस दौरान दोनों ओर से रोड़ेबाजी के अलावा लाठियां भी भांजी गयी. इसमें दोनों गुटों के डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं. वही फायरिंग भी की गयी. हालांकि, किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हो गयी. इसमें जवानों को मामूली चोटें भी आयी है.
मामला बिगड़ता देख पुलिस ने वरीय अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद पांच थानों की पुलिस के अलावा जिला पुलिस बल पहुंच कर मामला शांत कराया. बताया जाता है कि सिहोरवा बाजार स्थित बेतिया राज की जमीन पर वर्षों से बाजार लगता है. इसी बाजार के जमीन की पश्चिमी भाग पर सिहोरवा निवासी राजेंद्र साह व दीना साह अपनी दावेदारी जता रहे थे, उसी जमीन पर संग्रामपुर थाने क्षेत्र के मधुबनी तिवारी टोला निवासी मंटू तिवारी भी अपना दावेदारी बता रहे थे. मामला स्थानीय थाना एवं अंचल में चल ही रहा था कि अचानक शुक्रवार सुबह दोनों गुट आपस में भीड़ गये. स्थानीय लोगों की माने तो कई राउंड फायरिंग की गयी तथा दुकान में घुस कर लूटपाट की गयी.
घटनास्थल पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में पीपरा थाने के एमके गुप्ता, पीपराकोठी के मुर्शीद अहमद, संग्रामपुर चंचल कुमार,भोपतपुर ओपी अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा सदलबल के साथ कैंप किये हुए हैं. घायलों में रामेश्वर साह, हीरालाल साह, दीपक कुमार, पन्नालाल साह, अनूप कुमार, पंकज कुमार, राजेंद्र साह, मालती देवी, रूपेश तिवारी, बाबूलाल महतो, वीकेश तिवारी, अनु तिवारी, दीपक तिवारी आदि शामिल हैं. मामले को लेकर दोनों गुटों की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें