मधुबनी : सरकारी कार्यालयों में अब कर्मियों व अधिकारियों के आने जाने में मनमर्जी नहीं चलेगी. अब सरकारी कार्यालय में निर्धारित समय से आना और जाना होगा. ऐसा नही करने पर कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है. दरअसल बीते कुछ दिनों से कर्मियों के आने और वापस कार्यालय से जाने का समय निर्धारित नहीं होने या यूं कहें की इसमें मनमानी करने को नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने पूर्व मे लगाये गये बायोमीटरिक सिस्टम को हटाये जाने पर चिंता जताते हुए अब इसे एक जुलाई से हर हाल में लगाने व इसी अनुरूप कार्यालय आने का सख्ती से निर्देश दिया है.
Advertisement
एक से बायोमीटरिक बनानी होगी हाजिरी
मधुबनी : सरकारी कार्यालयों में अब कर्मियों व अधिकारियों के आने जाने में मनमर्जी नहीं चलेगी. अब सरकारी कार्यालय में निर्धारित समय से आना और जाना होगा. ऐसा नही करने पर कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है. दरअसल बीते कुछ दिनों से कर्मियों के आने और वापस कार्यालय से जाने का समय निर्धारित नहीं […]
लगेगी बायोमीटरिक मशीन. समाहरणालय, सभी अनुमंडल सहित जिले के सभी प्रखंड व अंचल कार्यालय में कर्मचारियों को समय से उपस्थिति के लिए वायोमीटरिक मशीन से ही उपस्थिति दर्ज की जायेगी. इसके लिए स्थापना उपसमाहर्ता, नजारत उपसमाहर्ता के लिए समाहरणालय के भूतल पर वायोमीटरिक मशीन लगायी जायेगी. वहीं जिले से सभी अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के भूतल पर उपस्थिति हेतु मशीन लगेगी. वहीं प्रखंड, अंचल एवं वाल विकास परियोजना व मनरेगा कार्यालय के कर्मी के लिए प्रखंड कार्यालय के सुरक्षित प्रवेश द्वारा पर वायोमीटरिक मशीन लगाने का आदेश दिया है.
अन्य विभागों में भी लगायें मशीन. उक्त विभाग के अलावे अन्य विभाग के पदाधिकारियों को भी कर्मी के उपस्थिति दर्ज करने के लिए वायोमीटरिक मशीन लगाने का आदेश जारी किया गया है. जिससे किसी भी परिस्थिति में एक जुलाई से वेतन का भुगतान वायोमीटरिक प्रणाली मशीन में उपस्थिति दर्ज के आधार पर ही होगा.
समाहरणालय में पहले भी लगी थी मशीन. समाहरणालय में कर्मचारियों को ससमय उपस्थिति के लिए पहले भी वायोमीटरिक मशीन लगी थी. लेकिन तकनीकी खराबी के बाद बंद कर दी गई थी. विभागों के कर्मी व अधिकारी मनमाने तरीके से आ जा रहे थे. फिर एक बार कर्मचारियों के समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने को लेकर वायोमीटरिक मशीन लगाने का आदेश जारी किया गया है.
सरकारी कार्यालयों में कर्मियों
को समय से आना-जाना होगा
डीएम ने जारी किया आदेश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement