फुलपरास : योग्य दिवस के अवसर पर स्थानीय संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल, फुलपरास के प्रांगण में सीनियर छात्र-छात्राओं के द्वारा एक आकर्षक रैली निकाली गयी. जिसने पूरे इलाके के घंटों भ्रमण कर अपने नारों से लोगों को जागृत करने का प्रयास किया. अनुमंडल क्षेत्र के भ्रमण के बाद रैली पुन: विद्यालय प्रांगण में आकर योग शिविर में तब्दील हो गया.
जहां मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, मधुबनी के योग प्रशिक्षक जयलेन्द्र कुमार यादव, दीप्ति बाणी , दीप्ती कुमारी एवं स्थानीय शिक्षक सावन कुमार के द्वारा सारे छात्र-छात्राओं को विभिन्न योग आयामों से अवगत कराया गया. इस दौरान सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, अनुलोम विलोम,कपाल भाति, आदि का सघन प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर एक योग प्रशिक्षक के रुप में विद्यालय निदेशक ने योग की महत्ता के बारे में बच्चों को बताया कि जब व्यक्ति का मन और बुद्धि एक समान रहता है उसी स्थिति को समत्व योग अर्थात कर्मयोग कहते हैं. कर्मयोग में निपुणता के लिए योग एक आवश्यक तत्व है.
इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों समेत विद्यालय बाल परिषद के समस्त नेतृत्वकर्ता, सभी शिक्षक उपस्थित थे. जिनके द्वारा छात्र-छात्राओं के अलावा आम जनों को भी लाभान्वित किया गया. मुख्य रुप से अंशु पोद्दार, राहुल, प्रिया रानी, तनु सिंह, पूजा, रानी, तन्मय, धीरज, अमित, ज्योति, अंशु सर्राफ ने इस योग प्रशिक्षण शिविर मे अपनी महती भूमिका अदा की.