बेनीपट्टी (मधुबनी) : अरेड़ थाना क्षेत्र के ढंगा व परौल गांव के बीच कोसी नहर के समीप सोमवार को ठनका की चपेट में आने से ढंगा पश्चिमवारी टोल निवासी श्रीदेव यादव के पुत्र देवेंद्र यादव (42) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह अपने खेत में काम कर रहा था. अचानक मौसम बिगड़ने लगा.
Advertisement
ठनका से पिता की मौत, पुत्र पुत्री समेत चार लोग घायल
बेनीपट्टी (मधुबनी) : अरेड़ थाना क्षेत्र के ढंगा व परौल गांव के बीच कोसी नहर के समीप सोमवार को ठनका की चपेट में आने से ढंगा पश्चिमवारी टोल निवासी श्रीदेव यादव के पुत्र देवेंद्र यादव (42) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह अपने खेत में काम कर रहा था. अचानक मौसम बिगड़ने लगा. […]
आसमान में बादल छा गये. बिजली चमकने के साथ तेज बारिश होने लगी. बिजली चमकता देख वह आठ वर्षीय पुत्री व पांच वर्षीय पुत्र को लेकर पास स्थित कोसी नहर के निकट आम के एक बगीचे में जा छुपा. उसके साथ उसी गांव की एक अन्य महिला व एक वृद्ध भी छिपे थे. इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली चमकी और ठनका गिर पड़ा. उसकी चपेट में आने से देवेंद्र की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं उसकी पुत्री गुड़िया व पुत्र नीतीश, ढंगा गांव निवासी मोहन यादव की पत्नी धनेश्वरी देवी (45)
और हृदय झा (60) भी गंभीर रूप से घायल हो गये.
बताया जाता है कि धनेश्वरी और हृदय भी खेत में काम कर रहे थे. जहां मौसम बिगड़ने पर सभी एक साथ आम के बगीचे में छिपे थे. उधर घटना की जानकारी होते ही शव को देखने के लिये बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कलुआही पीएचसी में भरती कराया गया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
ठनका की से मौत और घायलों की खबर मिलते ही मृतक के परिवार व गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतकों के परिवार में चीख पुकार मच गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही अरेड़ थाना के एएसआइ सुनील कुमार राय व राजेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गये और शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर
अस्पताल मधुबनी भेज दिया. इस बाबत एएसआइ श्री कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कर्रवाई की जायेगी.
खेत में काम कर रहे थे सभी, वर्षा होने पर चले गये थे बगीचे के पास
घटना के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement