24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों में बदल जायेगी शहर की सूरत

मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद ने संभाला कार्यभार, कहा मधुबनी : नगर परिषद के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद सुनैना देवी व उपमुख्य पार्षद वारिश अंसारी ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया. नगर परिषद के विवाह भवन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ, कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर […]

मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद ने संभाला कार्यभार, कहा

मधुबनी : नगर परिषद के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद सुनैना देवी व उपमुख्य पार्षद वारिश अंसारी ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया. नगर परिषद के विवाह भवन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ, कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा, नवीन जयसवाल, नीरज झा सहित कई जाने लोग व समाजसेवी शामिल हुए. पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद से उन्हें यह पद सौंपा है, उस पर हर हाल में खड़ा उतरने की कोशिश वे करेंगी. कहा कि बीते कुछ सालों में नप की पहचान गंदगी को लेकर बनी है. इससे निजात दिला
15 दिनों में बदल
कर स्वच्छ और सुंदर शहर बनाना प्राथमिकता होगी. उन्होंने शहर के आम लोगों व सभी पार्षदों से इस काम में सहयोग करने की अपील की. कहा कि जब तक आम लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक वे अपनी मंजिल को तय नहीं कर सकेंगी. सबसे पहले शहर के कैनालों की उड़ाही का काम शुरू किया जायेगा. आनेवाले 15 दिनों में ही लोगों को शहर की सूरत बदली नजर आयेगी. कार्यभार संभाले जाने के मौके पर नप कार्यालय की तसवीर भी बदली बदली नजर आयी. हर कर्मी समय से अपने अपने काम को संभाले थे. मौके पर नीरज कुमार, महारानी देवी, अरुण राय, निर्मल राय, विजय कुमार झा भोला, टिंकू कसेरा सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें