मधुबनी : नैंसी हत्याकांड के कथित तौर पर मास्टमांइड राघवेंद्र झा व पंकज झा की रिमांड की अवधि सोमवार को समाप्त हो गयी. एसआइटी की टीम ने राघवेंद्र को सोमवार को झंझारपुर एसीजेएम द्वितीय के न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे वापस जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि नैंसी हत्याकांड से जुड़े मामले में पूछताछ के लिये तीन दिनों के रिमांड पर लिया था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीन दिनों में एसआइटी ने राघवेंद्र व पंकज से हत्याकांड से जुड़े सवालों को लेकर व्यापक तौर पर पूछताछ की. इसमें दोनों के बयान में काफी अंतर व संदेहजनक बातें सामने आयी हैं. इसके बाद पुलिस पूछताछ में मिले सूत्र के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है. एसआइटी ने संभावना जताते हुए कहा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा. एसआइटी के नेतृत्वकर्ता व एएसपी निधि