दुर्घटना के बाद जेसीबी छोड़ भाग गया चालक
Advertisement
पुलिस जीप को ठोकर मारनेवाली जेसीबी के मालिक की खोज जारी
दुर्घटना के बाद जेसीबी छोड़ भाग गया चालक बिना नंबर की थी जेसीबी झंझारपुर : झंझारपुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप बीते रात ललमनियां थाना की जीप के परखच्चे उड़ाने वाला कथित जेसीबी वाहन मालिक की पहचान होने का दावा पुलिस ने किया है़ बता दें कि दुर्घटना के बाद जेसीवी चालक अपनी […]
बिना नंबर की थी जेसीबी
झंझारपुर : झंझारपुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप बीते रात ललमनियां थाना की जीप के परखच्चे उड़ाने वाला कथित जेसीबी वाहन मालिक की पहचान होने का दावा पुलिस ने किया है़ बता दें कि दुर्घटना के बाद जेसीवी चालक अपनी जेसीबी को एनएच पर ही छोड़ कर भागने सफल रहा था़
अरड़ीया ओपी द्वारा जेसीबी को थाने पर लाकर जब्त कर लिया गया है़ ओपी प्रभारी संजय कुमार (3) ने बताया कि अब तक तो हमलोग जख्मी हुए पुलिस कर्मी के इलाज में ही व्यस्त थे़ ओपी अध्यक्ष ने कहा कि जेसीबी वाहन पर कोई भी पंजीयन नंबर भी नहीं है़ थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्घटना स्थल पिपरौलिया के समीप मिथिला फ्यूल्स के थोड़ा आगे कट के समीप गलत लेन में जाकर जेसीबी थाना की जीप को ठोकर मारी है़ जेसीबी चालक की पहचान के लिए मिथिला फ्यूल्स पेट्रोल पंप के स्टाफ व मालिक से पूछताछ की जा रही है़ तथा जरुरत हुई तो पंप की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है़
इधर, हादसे में शिकार हुए पुलिस कर्मी में मृतक चालक अमित कुमार का पोस्टमार्टम रविवार को किया गया़ वह भागलपुर जिला के नाथ नगर का रहने वाला बताया गया है़ दूसरी तरफ घायलो में एएसआई बैद्यनाथ मंडल को गंभीर हालत में डीएमसीएच दरभंगा से पटना रेफर किया गया है़ उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है़
थानाध्यक्ष मनोज कुमार, चौकीदार चमक लाल पासवान, गौतम कुमार, कृष्ण देव मुखिया का इलाज दरभंगा में चल रहा है़ बीती रात एसपी, एएसपी समेत कई थाना के पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल से दरभंगा पहुचंकर घायलों का हाल जाना़ एएसपी निधि रानी ने बताया कि चौकीदार शिव नारायण पासवान के पुत्र राम नरेश पासवान के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement