क्राइम मीटिंग . फुलपरास के इंस्पेक्टर पर भी होगी कार्रवाई
Advertisement
घोघरडीहा के थाना प्रभारी निलंबित
क्राइम मीटिंग . फुलपरास के इंस्पेक्टर पर भी होगी कार्रवाई मधुबनी : पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुए मासिक क्राइम बैठक में कई कड़े निर्देश दिये हैं. एसपी श्री बरनवाल ने जिले के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण के […]
मधुबनी : पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुए मासिक क्राइम बैठक में कई कड़े निर्देश दिये हैं. एसपी श्री बरनवाल ने जिले के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए थानाध्यक्ष व पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी अपने क्षेत्राधिकार में हर संभव उपाय करें. सूचनातंत्र को विकसित कर अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखें. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में होने वाले हत्या, डकैती व लूट की घटनाएं होने पर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई होगी.
आपराधिक घटना को लेकर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई :
एसपी श्री बरनवाल ने घोघरडीहा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए पांच लूट की घटनाएं, मोटरसाइकिल सवार से लूट की घटना सहित अन्य कई आपराधिक घटना में घोघरडीहा के थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलने के कारण थानाध्यक्ष सरोज कुमार को निलंबित कर दिया है. एसपी ने फुलपरास के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की अनुशंसा दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी विनोद कुमार से की. इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पर कांडों के पर्यवेक्षण को लंबित रखने का मामला है. पुलिस अधीक्षक ने बिस्फी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक कोमल राम के वेतन पर रोक लगा दिया है. श्री राम पर आरोप है कि फुलपरास थाना में जब उनका पदस्थापन था, तो उस दौरान 15 मामलों के चार्ज स्थानांतरण होने के बाद उन्होंने अब तक नहीं सौंपा है.
नामजद आरोपित को शीघ्र करें गिरफ्तार : इसके अतिरिक्त कई थानाध्यक्षों को मामला के अनुसंधान को लंबित रखने के लिए सेंसर लगाया गया है. एसपी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि हत्या, लूट व डकैती मामलों के नामजद आरोपित की गिरफ्तारी करें या उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिए न्यायालय से अनुमति प्राप्त करें. बैठक एएसपी झंझारपुर निधि रानी, एएसपी एके पांडेय, डीएसपी सदर कुमार इंद्र प्रकाश, जयनगर, बेनीपट्टी, फुलपरास के एसडीपीओ सहित सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement