28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर की सरकार का गठन आज

नगर निकाय. कड़ी सुरक्षा में डीआरडीए सभागार में होगा चुनाव मधुबनी : नगर निकाय चुनाव में नव निर्वाचित पार्षद के शपथ ग्रहण एवं मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न करायी जायेगी. नगर परिषद मधुबनी, नगर पंचायत जयनगर, झंझारपुर एवं घोघरडीहा […]

नगर निकाय. कड़ी सुरक्षा में डीआरडीए सभागार में होगा चुनाव

मधुबनी : नगर निकाय चुनाव में नव निर्वाचित पार्षद के शपथ ग्रहण एवं मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न करायी जायेगी.
नगर परिषद मधुबनी, नगर पंचायत जयनगर, झंझारपुर एवं घोघरडीहा के निर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने व उसके बाद मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद के चुनाव के लिए 9 जून की तिथि निर्धारित की गई है. इसी आलोक में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने मधुबनी नगर परिषद को पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने एवं इसके बाद मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद के निर्वाचन के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) स्थित सभा कक्ष का स्थल निर्धारण किया है. साथ ही नगर पंचायत घोघरडीहा, जयनगर एवं झंझारपुर नगर निकाय के वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में होगा.
त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था :नव निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण एवं इसके बाद मुख्य पार्षद के चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिये जिल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने नगर परिषद के नव निर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण एवं मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद के चुनाव के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के संयुक्त आदेश दिए हैं.
दंडाधिकारी व सुरक्षा बल होंगे तैनात : डीआरडीए सभाकक्ष, परिसर मुख्य द्वार, वाटसन स्कूल के दक्षिणी गेट के समीप एसबीआई मोड़, सदर अनुमंडल कार्यालय के आगे मुख्य सड़क सहित सात स्थानों पर दंडाधिकार, पुलिस अधिकारी व एक चार सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. डीआरडीए के मुख्य द्वार पर अशोक कुमार त्रिपाठी एवं वीणा कुमारी चौधरी दंडाधिकारी के रूप में, नगर थाना के एसआई रंजीत कुमार एवं धीरज कुमार पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई है. सभा कक्ष के बाहर वरीय उपसमाहर्ता दंडाधिकारी, एसआई भरत यादव, डीआरडीए के दक्षिणी द्वार पर वरीय उपसमाहर्ता विनोद कुमार, एसआई रंजीत कुमार रजक, डीआरडीए के उत्तर द्वार पर वरीय उपसमाहर्ता उपेंद्र पंडित, सहायक आपूर्ति पदाधिकारी उदय शंकर सिंह, रंजना कुमारी सहायक परियोजना पदाधिकारी को दंडाधिकारी के रूप में एसआई शिवजी पासवान, महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी की प्रतिनियुक्त की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें