25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरी नहीं भेजने पर कारण बताओ नोटिस

मधुबनी : अनुसंधान कर्ता को समय से न्यायालय में डायरी नहीं भेजना महंगा पड़ा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश द्वितीय ने इसे गंभीरता से लेते हुए बेनीपट्टी थाना कांड संख्या 24/17 के अनुसंधान कर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मामला द्वितीय जमानत आवेदन संख्या 242/17 से संबंधित है. लोक अभियोजक राजेंद्र राय ने […]

मधुबनी : अनुसंधान कर्ता को समय से न्यायालय में डायरी नहीं भेजना महंगा पड़ा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश द्वितीय ने इसे गंभीरता से लेते हुए बेनीपट्टी थाना कांड संख्या 24/17 के अनुसंधान कर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मामला द्वितीय जमानत आवेदन संख्या 242/17 से संबंधित है. लोक अभियोजक राजेंद्र राय ने जानकारी देते हुए बताया कि बार-बार पत्र देने के बाद भी अनुसंधानकर्ता द्वारा डायरी नहीं भेजने पर न्यायालय द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

क्या है मामला. बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया निवासी मोहन यादव द्वारा गांव के जामुन मुखिया उनके पुत्र राय बाबू सहित अन्य पर शादी शुदा पुत्री को अपहरण करने को मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. इसी बाबत उक्त कांड के अभियुक्त जामुन मुखिया, पितांबर मुखिया, मंगल मुखिया, जगदीश मुखिया एवं राम सुंदरी देवी द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में 21 फरवरी को अग्रिम जमानत आवेदन दाखिल किया. न्यायालय द्वारा 22 फरवरी को मुकदमा से संबंधित डायरी कि मांग कि थी. लेकिन, लोक अभियोजक द्वारा पांच पत्र देने के बाद भी अनुसंधानकर्ता द्वारा अब तक डायरी नहीं भेजा गया था.
न्यायालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान कर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें