अड़रियासंग्राम, मधुबनीः बैंक ऑफ इंडिया की अड़रिया संग्राम शाखा में शुक्रवार को पटना से आयी सीबीआई टीम ने शाखा प्रबंधक आरके दास को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा. सीबीआइ टीम ने रिश्वत के 22 हजार पांच सौ रुपये भी बरामद किये गये. इस कार्रवाई के बाद बैंक ऑफ इंडिया में हड़कंप मचा गया.
डीआइजी के निर्देश पर हुई कार्रवाई. बताया जाता है कि ब्रrापुर निवासी राजवंशी मिश्र के पुत्र अशोक कुमार ने शाखा प्रबंधक आरके दास के खिलाफ शिकायत की थी. आरोप है कि नौ लाख रुपये का केसीसी बनाने के एवज में शाखा प्रबंधक ने 22 हजार पांच सौ रुपये रिश्वत की मांग की थी. सीबीआइ के डीआइजी के निर्देश पर इंस्पेक्टर आशीष कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने बैंक ऑफ इंडिया पहुंची.
सादे लिबास में तैनात थी टीम. योजना के तहत शुक्रवार को रुपये देने की बात तय हुई थी. समय पर शिकायतकर्ता ने केमिकल लगे रुपये शाखा प्रबंधक को दिये. मौके पर सादे
लिबास में तैनात सीबीआइ की टीम ने प्रबंधक को धर दबोचा. पहले तो बैंक प्रबंधक ने इसका विरोध किया एवं हमला के नाम पर शोर मचाया. इससे बैंक में अफरा तफरी मच गयी. लेकिन सीबीआइ टीम द्वारा परिचय देने के बाद कर्मी सकते में आ गये. सीबीआइ की टीम ने बैंक के कागजातों को घंटों खंगाला.