मधुबनी : नैंसी हत्याकांड की जांच में रविवार को झंझारपुर एएसपी निधि रानी अंधरामठ गांव पहुंचे. वहां उन्होंने उन तीन बच्चों से पूछताछ की, जिसके बारे में परिजन द्वारा पूर्व में बताया गया था कि नैंसी इन्हीं बच्चों के साथ देखी गयी थी. एएसपी निधि रानी ने 12 वर्षीय हिमांशु, दस वर्षीया साक्षी व 14 वर्षीया भारती से पूछताछ की. सूत्रों का कहना है कि पहले सभी बच्चों से अलग-अलग रख कर पूछताछ की गयी. फिर बाद में सभी को एक साथ शामिल करने के बाद भी एएसपी निधि रानी ने पूछताछ की. एएसपी
Advertisement
नैंसी की सहेलियों से एएसपी ने की पूछताछ
मधुबनी : नैंसी हत्याकांड की जांच में रविवार को झंझारपुर एएसपी निधि रानी अंधरामठ गांव पहुंचे. वहां उन्होंने उन तीन बच्चों से पूछताछ की, जिसके बारे में परिजन द्वारा पूर्व में बताया गया था कि नैंसी इन्हीं बच्चों के साथ देखी गयी थी. एएसपी निधि रानी ने 12 वर्षीय हिमांशु, दस वर्षीया साक्षी व 14 […]
नैंसी के सहेलियों
ने बीते 25 मई को जिस दिन नैंसी गायब हुई उस दिन के हर उस पहलू की जांच की, जहां नैंसी गयी थी या फिर जहां नैंसी के रहने की बात उसकी सहेली व परिजनों ने बताया. इस दौरान वे नैंसी के गायब होनेवाले स्थल, गली, शव मिलनेवाले स्थल की जांच की. मालूम हो कि नैंसी हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआइटी टीम का नेतृत्व झंझारपुर एएसपी निधि रानी को ही सौंपी गयी है.
परिवार करेगा हर सहयोग
नैंसी के पिता रवींद्र झा ने कहा है कि उनका पूरा परिवार पुलिस प्रशासन को जांच में सहयोग करने को तैयार है. पर जिस प्रकार से केवल परिवार तक पुलिस की जांच सिमट कर रह गयी है उससे यह आशंका है कि ऐसे में शायद ही पुलिस हत्यारे तक पहुंच सकेगी. कहा कि पुलिस रह रह कर केवल परिजनों से ही पूछताछ कर रही है. श्री झा ने कहा है कि उनका एसआइटी की जांच पर पूरी तरह विश्वास नहीं है. जिस तरह से शुरू से ही इस केस को उलझाया गया है उससे यही लग रहा है कि पुलिस जानबूझ अपराधियों को छोड़ दिया. उन्होंने नैंसी हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है.
एसआइटी की जांच से नैंसी के पिता असंतुष्ट
हत्याकांड
सहरसा के अमित से भी की पूछताछ
इधर, नैंसी के पिता की मानें तो उनके छोटे भाई सुनील के साला अमित कुमार झा नामक युवक से भी पुलिस ने पूछताछ किया है. उन्होंने कहा है कि एसआइटी की टीम सहरसा के रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी अमित से घंटो पूछताछ की. हालांकि, इसमें किस प्रकार की सफलता पुलिस को मिली है इस बात का खुलासा अभी नहीं मिल सका है. पर पुलिस के जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. विभिन्न पहलुओं की बारीकी से जांच करने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement