मधुबनी : जिले में एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहे. हर हाल में प्रत्येक बच्चे को इस विशेष कार्यक्रम के तहत बच्चे को प्रतिरक्षित करें. इसमें कोताही बरतने वाले पदाधिकारी व कर्मियों पर सख्त कार्रवाई किया जायेगा. ये बातें जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने सोमवार को आयोजित जिला टॉस्क फोर्स की बैठक में कही.
जिला पदाधिकारी ने विगत बैठक में दिये गए निर्देशों का शत्त प्रतिशत अनुपालन नहीं किये जाने के कारण डीआईओ को कड़ी चेतावनी भी दिया. बतातें चलें कि मिशन इंद्रधनुष का तृतीय चक्र 8 जून से प्रारंभ होगा. कार्यक्रम के पूर्व मिशन इंद्रधनुष की तैयारी की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा किया गया. समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा, एसीएमओ डा. आरडी चौधरी, डीआईओ डा. एसपी सिंह, जिला सर्वेक्षण पदाधिकारी आइडीएसपी डा. निशांत, डब्लू एचओ के डा. संवित प्रधान, केयर इंडिया के एन सोलंकी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित रहे.