24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में राज्य में मधेपुरा प्रथम : डीडीसी

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में राज्य में मधेपुरा प्रथम : डीडीसी

मधेपुरा. जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलाया जा रहा अभियान बुधवार को समाप्त हो गया है. दूसरे चरण का आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान 18 जुलाई से शुरू किया गया था. अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति जिले की सुखद व संतोषजनक है. इस अभियान में पूरे बिहार में मधेपुरा ने पहला स्थान प्राप्त किया है. यह जानकारी बुधवार को प्रेसवार्ता में उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद ने दी. प्रेसवार्ता के दौरान सिविल सर्जन डाॅ मिथिलेश ठाकुर उपस्थित थे. जिले में बनाया गया है 52 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड उप विकास आयुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा विशेष अभियान के तहत मधेपुरा को दो लाख 25 हजार नौ सौ 54 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें मधेपुरा जिले ने दो लाख 65 हजार 61 आयुष्मान कार्ड बना लिया है. उन्होंने बताया कि जिलेभर में कुल पात्र लाभुकों की संख्या 18 लाख 26 हजार छह सौ 80 है, जिसमें से नौ लाख 61 हजार नौ सौ 70 आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. हमलोगों ने 52 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बना लिया है. उन्होंने बताया कि कुछ लाभुकों के कागजात में समस्या व लाभुकों के जिले से बाहर होने के कारण भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है. अभी भी यह कार्य जारी है. पांच लाख रुपये तक का होगा निःशुल्क इलाज उप विकास आयुक्त ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत पात्र लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज प्रति परिवार, प्रति वर्ष किया जाता है. योजनांतर्गत पात्र लाभार्थी राज्य अथवा राज्य के बाहर सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड का लाभ ले सकते हैं. जिसमें निबंधन, जांच, परामर्श शुल्क, सर्जरी, भर्ती खर्च, कृत्रिम उपकरण व दवाइयां सम्मिलित है. जिले में इन जगहों पर मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले में आयुष्मान कार्ड का लाभ सदर अस्पताल व अन्य सरकारी अस्पतालों के अलावा जनरल सर्जरी व जनरल मेडिसिन के लिए मधेपुरा क्रिश्चियन मिशन अस्पताल मधेपुरा, जनरल सर्जरी के लिए पाटलिपुत्र हॉस्पिटल मधेपुरा, ऑर्थोपेडिक्स के लिए वेदांता ऑर्थो केयर सेंटर मधेपुरा, ऑर्थोपेडिक्स के लिए सतीश मेमोरियल अस्पताल व रिसर्च सेंटर मधेपुरा, ऑर्थोपेडिक्स, स्त्री व प्रसूति रोग के लिए सिद्धिविनायक हॉस्पिटल मधेपुरा तथा नेत्र रोग के लिए आनंद आंख अस्पताल मधेपुरा में मिलेगा. 16 सौ से ज्यादा बीमारियों का होगा इलाज उप विकास आयुक्त ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत 16 सौ से ज्यादा बीमारियों का इलाज किया जायेगा. इनमें प्रसव, कैंसर, मोतियाबिंद, गॉलब्लैडर, किडनी स्टोन, डायलिसिस, दांतों व हड्डियों की बीमारी, हार्ट बाईपास सर्जरी, स्टैंड लगाने समेत अन्य बीमारी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें