मधेपुरा : यह सड़क किसी गांव की पगडंडी नहीं है. बल्कि शहर के भिरखी मुहल्ले से तुनियाही समेत कई गांवों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, लेकिन यहां बारिश तो बारिश अन्य मौसम में भी लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना होता है. किनारे पर बनी ऊंची नाली. जल निकासी का नहीं बारिश का पानी जमा होने के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है. इससे राह चलते लोगों व वाहनों को खासे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर हुए गड्ढे के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
बारिश होने के बाद यह मार्ग बंद हो जाता है. लोग तीन से चार किमी की दूरी तय कर दूसरे रास्ते से बाजार आते है. इस सड़क से हमेशा लोगों आना जाना लगा रहता है. तुनियाही व आसपास के गांव जाने के लिए सबसे सुगम मार्ग है. यह सड़क कई गांवों को जोड़ता है. खौपेती, तुनियाही, भपटिया, चकला, कांप समेत दर्जनों गांवों के लोग इस सड़क से गुजरते है. वहीं रोजमर्रा सामान की खरीदारी के लिए लोग जिला मुख्यालय स्थित बाजार इसी मार्ग से आते जाते है, लेकिन सड़क पर कीचड़ व जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कीचर व जलजमाव के कारण बहुत से बच्चे स्कूल आना बंद कर दिया है. वहीं जलजमाव के कारण सड़क पर हमेशा गंदगी का आलम रहता है.