कुमारखंड : कुमारखंड थाना के लक्षमीपुर चंडीस्थान के पुस्तकालय चौक निवासी अधेड़ महिला की मौत वाहन दुर्घटना के कारण हो गयी इसे लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात दस बजे मीरगंज – जदिया स्टेट हाईवे – 91 पर मीरगंज की ओर से तेज गति में आरही […]
कुमारखंड : कुमारखंड थाना के लक्षमीपुर चंडीस्थान के पुस्तकालय चौक निवासी अधेड़ महिला की मौत वाहन दुर्घटना के कारण हो गयी इसे लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात दस बजे मीरगंज – जदिया स्टेट हाईवे – 91 पर मीरगंज की ओर से तेज गति में आरही सवारी गाड़ी ने पुस्तकालय चौक निवासी बिदया देवी(55)को ठोकर मार दी. इस दौरान महिला की साड़ी सवारी गाड़ी में फंस गया.
वाहन चालक वाहन में फंसी महिला को घसीटते हुए करीब एक किलोमीटर दूर केवटगामा चौक पहुंच गया. केवट गामा चौक पर बैठे चौकीदार चंदेश्वरी ऋषिदेव की नजर वाहन में फंसी महिला पर पड़ी तब वह वाहन को रोकने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान वाहन चालक तेजी से महिला को वाहन से छोड़ाया और तेज गति में भागने में सफल हो गया. चौकीदार ने स्थानीय लोगों और परिजनों को सूचना देकर थाना अध्यक्ष प्रसंजय कुमार को घटना की जानकारी दी.
सूचना पाकर थानाध्यक्ष दल – बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराया तथा पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है. इस संबंध में मृतिका के पति हरि यादव द्वारा अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है.
मकई के ढेर पर वाहन चढ़ने से हुई दुर्घटना : मंगलवार की रात लक्षमीपुर चंडीस्थान में मकई के ढ़ेर पर वाहन चढ़ने से बचाने के दौरान अधेड़ महिला बिदया देवी को ठोकर लगी तथा एक किलोमीटर तक घसीट कर ले जाने की हृदय बिदारक घटना घटी. पुस्तकालय चौक के समक्ष राजपथ-91 पर पथ के पच्छिमी भाग पर स्थानीय श्यामसुंदर शर्मा द्वारा मकई सुखाने हेतु ढ़ेर लगाया गया था. वहीं स्थानीय राजेंद्र शर्मा के पुत्र की शादी के लिए जेनरेटर लाया गया था. जिसे राजपथ पर रखा गया था. मीरगंज की ओर से आरही वाहन उक्त स्थान पर एकाएक ब्रेक लेकर बायें से दायें की ओर चला गया.
इसी बीच बिदया देवी राजेंदर शर्मा के पुत्र मुकेश कुमार का मटकोर करवाकर घर लौट रही थी. इसी दौरान वाहन के चपेट में आगई. वाहन चालक उसे एक किलोमीटर घसीटते हुए केवटगामा चौक पहुंचगया. जहां चौकीदार की चौकसी से चालक शव को वाहन से छोड़ा कर भाग गया