चौसा : प्रखंड के चौसा पूर्वी पंचायत सरकार भवन में अज्ञात लोगों ने आग लगाई. इसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार चौसा पूर्वी पंचायत सरकार भवन में संदिग्ध स्थिति में ने दक्षिणी छोर के द्वार का ताला तोड़कर अंदर में रखे जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, अभिलेख, प्रतिवेदन सहित अन्य काम अन्य सरकारी कागजात समेत कई महत्वपूर्ण कागजात जलाकर राख कर दिया.
राशन कार्ड के विषय में प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड सभागार में चल रहे जनप्रतिनिधियों के बैठक के बाद चौसा पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिनंदन कुमार मंडल एवं पंचायत समिति प्रतिनिधि सुमन कुमार यादव अन्य सहयोगियों के साथ पंचायत भवन प्रवेश किया. देखा कि वहां से धुआं की लहर को देखकर आपकी शंका करते हुए तत्काल स्थानीय प्रदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दुर्भाग्य से सूचना पाते ही घटना स्थल पर आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया गया. अंततः सारे कागजात करीब जल ही गये.
मुखिया प्रतिनिधि अभिनंदन कुमार मंडल जिसमें दक्षिणी छोर से खिड़की को तोड़कर आग पर काबू बुझाने का प्रयास किया. सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा एवं एसआई नकुल कुमार तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे तथा जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई. निरीक्षण के दौरान देखा गया कि पूर्वी द्वार को अपराधियों ने ताला तोड़कर जिस कमरे में दस्तावेज रखी जाती है उसमें घुस कर ट्रंक के ताला तोड़ कर आग लगा दी.
इतना ही नहीं टेबल पर रखे कागजात को भी आग के हवाले कर दी गई. इसी दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मुख्य प्रतिनिधि एएसआई अन्य लोगों के द्वारा बगल में रह रहे ग्रामीणों से भी पूछताछ की. पूछताछ के माध्यम से सही जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई. बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि ईसमें वार्ड सदस्य की मांग पुरी नहीं किया जा रहा है.
गुस्से में आग लगाने की आशंका है या नहीं तो असमाजिक लोगों ने लगाया होगा या फिर किसी व्यक्ति के पास डुप्लिकेट चाभी होने की संभावना है. जांच उपरांत करी कार्रवाई की जायेगी. मुखिया प्रतिनिधि अभिनंदन कुमार मंडल ने बताया कि तीन ताला गेट पर एक ट्रंक का एक ताला तोड़कर महत्वपूर्ण कागजात जला दिया गया है.