17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियारा इलाके में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

आलमनगर : आलमनगर थाना क्षेत्र के दियरा इलाका जो खगड़िया, भागलपुर व सहरसा जिला सीमा पर अवस्थित है. खासकर इस क्षेत्र में मक्के की फसल के समय इस क्षेत्रों में बड़ेपैमाने पर भागलपुर, खगड़िया जिला के अपराधियों का बसेरा बन जाता है और बड़े-बड़े घटना को अंजाम देकर बड़े असानी से मक्के का फायदा उठाकर […]

आलमनगर : आलमनगर थाना क्षेत्र के दियरा इलाका जो खगड़िया, भागलपुर व सहरसा जिला सीमा पर अवस्थित है. खासकर इस क्षेत्र में मक्के की फसल के समय इस क्षेत्रों में बड़ेपैमाने पर भागलपुर, खगड़िया जिला के अपराधियों का बसेरा बन जाता है और बड़े-बड़े घटना को अंजाम देकर बड़े असानी से मक्के का फायदा उठाकर भागने में सफल हो जाता है.

रविवार को फ्लैग मार्च निकालकर लोगों में विश्वास जगाया. रविवार को आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा ओपी के दर्जनों गांव के लोगों में पुलिस पर विश्वास जगाने व अपराधियों में भय कायम रखने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में रतवारा ओपी क्षेत्र के सोनामुखी, मुरौत, रतवारा, सुखाड़घाट, छतौना, गंगापुर, डॉक्टर टोला, लुटना टोला चौवटिया, कचहरीटोला, गौंछी डीह, मरवाड़ी वासा, हड़जोरा घाट, दियरा, कुम्हरा वासा, कपसीया, ललीया, चौरली वासा सहित दो दर्जन से अधिक गांव होते हुए कोसी के किनारे देते हुए लगभग 15 किलोमीटर दूरी तक फ्लैग मार्च निकाला.

इस दौरान एसडीपीओ उदाकिशुनगंज अरूण दुबे ने ग्रामीणों को कहा कि आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है और प्रशासन आपने दायित्व को लेकर सजग है. पुलिस निरीक्षक सुरेश राम ने फ्लैग मार्च के बाद आलमनगर थाना परिसर में सभी पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में मक्के की फसल अच्छी होने के कारण अपराधी उसका फायादा न उठाये इसके लिए समय – समय पर मोटर साइकिल से उन क्षेत्रों में गश्त लगाते रहें. वहीं उन क्षेत्रों को भी चिन्हित करें. जहां अपराधियों द्वारा शरण लेने की उम्मीद हों वहीं इस दौरान अनुमंडल पुलिस निरीक्षक सुरेश राम, आलमनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, रतवारा ओपीध्यक्ष उमेश पासवान, फुलौत ओपीध्यक्ष राजेश कुमार, उदाकिशुनगंज पुलिस पदाधिकारी व पुरैनी पुलिस पदाधिकारी के साथ – साथ सभी थानों में तैनात पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च में भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें