23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछुआ हवा से हो सकती है अगलगी, बरतें सावधानी

आपदा विभाग कर रहा लोगों को जागरूक निगरानी समिति गठित सिंहेश्वर : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा बिहार में अगलगी की घटनाओं की रोकथाम व जागरूकता के लिए एक्सन प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसके बारे में बीडीओ अजित कुमार व सीओ कृष्ण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि बिहार […]

आपदा विभाग कर रहा लोगों को जागरूक

निगरानी समिति गठित
सिंहेश्वर : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा बिहार में अगलगी की घटनाओं की रोकथाम व जागरूकता के लिए एक्सन प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसके बारे में बीडीओ अजित कुमार व सीओ कृष्ण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि बिहार में अगलगी की घटनाएं कुछ वर्षों से बढ़ती जा रही है, जिसे लेकर राज्य आपदा प्रबंधन प्रधिकरण के अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री के द्वारा अगलगी की घटनाओं की रोकथाम एवं इससे होने वाले क्षति को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निदेश दिया गया है.
इस संबंध में प्रधिकरण द्वारा अगलगी की घटनाओं की रोकथाम के लिए क्या करें और क्या न करें का एक प्रारूप तैयार किया गया है. वहीं बीडीओ सीओ ने बताया कि गरमी के मौसम में जब पछुआ हवा तेजी से चलती है तो हमारे गांवों में अगलगी की घटनाएं बड़े पैमाने पर होती है. घर, खेत, खलिहान एवं जान – माल को अगलगी से क्षति पहुंचती है. वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर में तैनात फायर बिग्रेट के चालक का मोबाइल नंबर 7485805992, 9939392369 भी सार्वजनिक करते हुये कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी अगर आग लगने की सूचना मिले तो फायर बिग्रेड को सूचना देने के साथ- साथ प्रशासन को भी इसकी सूचना दें. वहीं यह भी बताया गया कि अग्निकांड से संबंधित आपदाओं की स्थिति में कम से कम क्षति हो सके इसके लिये पंचायत स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया है. जिसमें संबंधित मुखिया अध्यक्ष, सरपंच, उप सरपंच, संबंधित उप मुखिया, निर्वाचन में हारे हुये मुखिया, निर्वाचन में हारे हुये सरपंच, सभी वार्ड सदस्य, संभी पंच सदस्य एवं संबंधित पंचायत सचिव सदस्य सचिव होंगे. और पंचायत स्तरीय निगरानी समिति का दायित्व होगा कि आग से बचाव, सुरक्षा व आग लगने की स्थिति में तुरंत स्थानीय स्तर पर बुझाने हेतु पम्पसेट आदि की व्यवस्था तथा अग्निशामक वाहन के अधिकारी को सूचना देंगे .
अगलगी से बचाव के लिए रसोइ घर यदि फुस का हो तो उसकी दिवाल पर मिट्टी का लेप अवश्य कर दें, रसोई घर की छत की ऊंचाई अधिक रखें, आग बुझाने के लिए बालु अथवा मिट्टी बोरे में भरकर तथा दो बल्टी पानी अवश्य रखें, दीपक (दीया) लालटेन, मोमबत्ती को ऐसी जगहों पर ना रखें जहां से गिरकर आंग लगने की संभावना हो, शार्ट सर्किट की आग से बचने के लिए बिजली वायरिंग की समय पर मरम्मत करा लें. मवेशियों को आग से बचाने के लिए मवेशी घर के पास पर्याप्त मात्रा में पानी का इंतजाम एवं निगरानी अवश्य करते रहे, भोजन बनाने का कार्य तेज हवा के समय न किया जाये, जलती हुई माचिस की तिली एवं बीड़ी सिगरेट पीकर इधर- उधर न फेंके, सार्वजनिक स्थलों ट्रेनों एवं बसों आदि में ज्वलनशील पदार्थ ले कर न जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें