मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत में मंगलवार की शाम ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. इस बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुरलीगंज से लकड़ी की चिराई करने के उपरांत उसे लेकर भेलाही गांव के दयानंद यादव गंगापुर पंचायत वार्ड नंबर छह यहां उतारने के लिए गया हुआ था. लकड़ी उतारने के उपरांत जब वह वापस भेलाही के लिए लौट रहा था तो राजकीय मध्य विद्यालय गंगापुर के पास बने गड्ढे में ट्रैक्टर ट्रेलर सहित पलट गया. इस दौरान भेलाही वार्ड नंबर पांच निवासी शंभु यादव के पुत्र मंतोष कुमार (चालक) की मौत मौके पर ही हो गयी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि यह ट्रैक्टर भेलाही गांव के किंकर यादव की है.
आनन – फानन में ग्रामीणों ने चालक को निकालने की कोशिश की. लेकिन तब मंतोष कुमार की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों द्वारा दुर्घटना की सूचना मुरलीगंज थानाध्यक्ष को दी गई. मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने रात के 10 बजे घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए चालक को निकलवाने का प्रयास किया.
जब मानव बल द्वारा असफल होने पर रात में ही जेसीबी मंगवाकर ट्रैक्टर को सीधा करवाया और नीचे दबे हुए चालक मंतोष निकला गया. रात्रि के लगभग 10:00 बजे लगभग गंगापुर पंचायत के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आगे की कार्रवाई पुनः पूरी की जायेगी मौके पर गंगापुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे.