30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाड़ी के खरीदारों की उमड़ी भीड़

हलचल. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वाहन निर्माताओं ने दी विशेष छूट शहर में हीरो के दो पहिया वाहन पर 20 हजार, तो होंडा के वाहन पर 18 हजार की छूट टीवीएस ने भी पांच से 18 हजार तक की दी छूट खरीदारी से पहले करें रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था मधेपुरा : सुप्रीम कोर्ट के […]

हलचल. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वाहन निर्माताओं ने दी विशेष छूट

शहर में हीरो के दो पहिया वाहन पर 20 हजार, तो होंडा के वाहन पर 18 हजार की छूट
टीवीएस ने भी पांच से 18 हजार तक की दी छूट खरीदारी से पहले करें रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था
मधेपुरा : सुप्रीम कोर्ट के द्वारा यह स्पष्ट करते ही कि एक अप्रैल से बीएस फोर मानक के इंजन वाली गाड़ियां ही वाहन निर्माता बेच सकते हैं. गुरुवार को शहर के विभिन्न वाहन शो रूम में गाड़ियों की कीमत में विशेष छूट की घोषणा की गयी और ग्राहकों का हुजूम वाहन खरीदने के लिए उमड़ पड़ा. मोटर बाइक की अग्रणी कंपनी हीरो ने जहां बाइक में 14 हजार व स्कूटी में 20 हजार की छूट दी. वहीं होंडा द्वारा बाइक में साढ़े 18 हजार व स्कूटी में 14 हजार की छूट दी गयी. जबकि टीवीएस द्वारा पांच हजार के साथ ट्रॉली बैग न्यूनतम छूट थी. अधिकतम 18 हजार स्कूटी में छूट दी गयी.
31 मार्च की दोपहर तक ही ले सकते हैं वाहन : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक बीएस थ्री मानक के वाहन की बिक्री व उनका रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक ही संभव है. लिहाजा गाड़ी खरीदने वाले हर ग्राहक को 31 मार्च को ही अपना चलान जमा कर रजिस्ट्रेशन लेना होगा. तीन बजे के बाद चलान जमा करना मुश्किल हो जाता है और चार बजे से चलान काउंटर बंद हो जाता है. लिहाजा दोपहर तक ही हर हाल में वाहन खरीदना व चलान जमा करना होगा. वाहन विक्रेता भी इस संबंध में ग्राहकों को स्पष्ट कर रहे हैं.
एक अप्रैल से नहीं मिल सकेगा वाहन : सभी शो रूम में बीएस थ्री मानक के वाहन ही उपलब्ध हैं. लिहाजा एक अप्रैल से वाहन का बाजार अगले कुछ दिनों के लिए थम जायेगा. जो गाड़ियां स्टॉक में बचेगी उन्हें निर्माता कंपनी वापस ले जायेगी. वहां से नये मानक के वाहन भेजे जायेंगे. इस प्रक्रिया में कम से कम सात दिन का समय लगेगा.
तब तक सारा विक्री ठप रहेगा. इस बात की जानकारी के बाद ग्राहक भी वाहन खरीदने के लिए उमड़ पड़े हैं. सभी शो रूम ठसाठस भरे हैं. कई जगह तो आज से वाहन उपलब्ध नहीं का बोर्ड तैयार किया जा रहा है ताकि रात में उसे लगा दिया जा सके. अधिकतर वाहन बिक चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें