बिजली का खंभा गिरने से बिजली आपूर्ति ठप
Advertisement
ओलावृष्टि से गेहूं व मक्का फसल को क्षति
बिजली का खंभा गिरने से बिजली आपूर्ति ठप बारिश के साथ आयी तेज आंधी में बिजली का तार टूट कर गिर गया. जिससे प्रखंड क्षेत्र में बिजली कई घंटों तक बाधित रही. रात में बिजली बाधित रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा सुबह में बिजली […]
बारिश के साथ आयी तेज आंधी में बिजली का तार टूट कर गिर गया. जिससे प्रखंड क्षेत्र में बिजली कई घंटों तक बाधित रही. रात में बिजली बाधित रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा सुबह में बिजली तार टूटने की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी. इस बाबत कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि लक्ष्मीनिया एवं गम्हरिया में वृक्ष बिजली के तार पर गिर गया. जिससे हटा दिया गया है.
गम्हरिया : शुक्ररवार की रात तेज बारिश के साथ आयी आंधी तूफान ने प्रखंड क्षेत्र के औराही एकपरहा पंचायत एवं भेलवा पंचायत के किसानों को काफी क्षति पहुंची है. पंचायत के किसान ने बताया कि दे रात हुई बारिश से मक्का के पौधा को काफी नुकसान हुआ है. वहीं अगैती गेहूं पकने के कगार पर उसे काफी क्षति हुई है. औराही के किसान मुकेश कुमार ने बताया कि बिन मौसम हुए बारिश से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ. खेत में लगे कुछ गेहूं पकने के कागार पर है कुछ खेत में गेहूं पक भी गया है.
जो पूर्ण रूप से पका है उनके शीश में दाना सुन होने का डर है. एकपरहा के विनोद कुमार ने बताया कि मक्का की फसल लगाने में शुरू से लेकर अंत तक काफी राशि लगता है. लेकिन लागत के अनुसार जल्दी फसल अच्छा नहीं होता है. अबकि बार फसल अच्छा होने की उम्मीद थी. लेकिन शुक्रवार की रात बारिश के दौरान ओलावृष्टि होने के कारण मक्का का पौधा टूट कर झुक गया है. इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजेंद्र कुमार बताया कि कृषि सलाहकारों को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के उपरांत किसानों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे की राशि प्रदान की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement