अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
Advertisement
पुलिस ने 400 लीटर शराब किया नष्ट
अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र के गिद्धा वार्ड संख्या तीन में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नशे की हालत में एक शराबी भूषण सरदार को तीन लीटर अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि शराबी को पकड़ने में थानाध्यक्ष बीडी पंडित […]
सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र के गिद्धा वार्ड संख्या तीन में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नशे की हालत में एक शराबी भूषण सरदार को तीन लीटर अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि शराबी को पकड़ने में थानाध्यक्ष बीडी पंडित के द्वारा गठित पुलिस टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी और नाटकीय ढ़ंग से शराबी के घर में मौजूद लगभग चार सौ लीटर अर्द्ध निर्मित अवैध शराब को पुलिस ने नष्ट कर दिया. हालांकि इस बीच पुलिस को लगभग एक दर्जन महिला व बच्चों का सामना करना पड़ा.
जब पुलिस ने उक्त शराबी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लाने लगी तो वहां मौजुद महिलाओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया. लेकिन पुलिस टीम की शतर्कता के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी. हालांकि हमला ऐसा किया गया था कि अगर थोड़ी सी चुक होती तो एक बड़ी अप्रिय घटना घट सकती थी क्योंकि महिलाओं में से ही किसी ने पुलिस पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया. लेकिन कुल्हाड़ी पुलिस गाड़ी में जा लगी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर काफी मशक्कत करने के बाद ही शराबी को गिरफ्तार किया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement