बलुआ बाजार : भीमपुर थाना क्षेत्र अवस्थित एनएच 57 पर सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में भीमपुर के पूर्व सरपंच ताराचंद पासवान जख्मी हो गया. जिसे उपचार के लिए नेपाल स्थित विराटनगर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. 55 वर्षीय पूर्व सरपंच सुबह शौच के लिए घर से निकले थे, जो शौच के बाद एनएच किनारे स्थित अपने घर लौट रहे थे.
इसी क्रम में सिमांचल होटल के समीप राघोपुर से फारबिसगंज जा रही अनियंत्रित पीकअप वैन की चपेट में आ गये. हादसे के बाद वैन एनएच किनारे गड्ढे में पलट गयी.
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सूचना के बाद वैन को कब्जे में लेकर चालक व सहचालक को हिरासत में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पीकअप वैन का नंबर डब्लूबी 73 डी 8614 है. मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजन व आस-पास के लोग मृतक के घर पर पहुंचने लगे. घर में महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी अनुसार वाहन चालक बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहा था. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो भीमपुर थानाक्षेत्र में एनएच पर दुर्घटनाएं आम होती जा रही है. जिसका मुख्य कारण वाहन चालकों द्वारा परिवहन नियम को धत्ता बता कर वाहनों का परिचालन करना है. जिसमें ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार वाहन चालक पर प्रशासनिक शिकंजा नहीं कसना भी है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
भीमपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वाहन चालक व सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.