23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी शराब के साथ पांच गिरफ्तार, भेजा जेल

कार्रवाई. होली को लेकर अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान होली त्योहार को लेकर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. चौसा व मुरलीगंज में भारी मात्रा में देसी शराब को पुलिस ने जब्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक कारोबारी मौके से फरार हो गया […]

कार्रवाई. होली को लेकर अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान
होली त्योहार को लेकर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. चौसा व मुरलीगंज में भारी मात्रा में देसी शराब को पुलिस ने जब्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक कारोबारी मौके से फरार हो गया है.
चौसा : शराब मुक्त बिहार व नशा मुक्त होली को संकल्पित चौसा पुलिस के सख्त तेवर ने यहां के शराब व्यावसायियों व शराबियों की नींद हराम कर रखी है. जी हां, लगातार गिरफ्तारियों के दौर में पुनः होली की पूर्व संध्या पर(12मार्च) चौसा पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से करीब 54 लीटर देसी शराब जब्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
कलासन छठ पोखर(चिमनी भट्ठा) के समीप रास्ते से आ रहे दो शराब व्यवसायी पुलिस को देखते ही भागने लगा. शक होते ही एएसआइ सच्चिदानन्द सिंह ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ा. पकड़े गये बीरबल साह (कलासन) तथा विनोद कुमार (तारणी बासा) के तलाशी में कुल 28पाउच (14लीटर) देसी शराब चौसा पुलिस के द्वारा बरामद किया गया. चौसा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खोखन टोला में पान दुकानदार मुकेश कुमार के द्वारा अपने दुकान पर से ही शराब का व्यवसाय किया जा रहा है. चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के निर्देशन में एएसआई आलोक कुमार ने गिरफ्तारी का जाल बुना और मौके पर ही रंगे हाथों मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. मुकेश कुमार की गिरफ्तारी में चौसा पुलिस को करीब 13लीटर (26पाउच) देसी शराब मिले हैं. चिरौरी में शराब पी कर हंगामा कर रहे दो व्यक्ति सलदेव ऋषिदेव(टोला सेवक) तथा दुलारचंद सादा को चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के द्वारा गश्ती के दौरान ही पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया.
मालूम हो कि बिहार में शराब बंदी के बाद से ही चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के सख्त तेवर ने प्रखंड क्षेत्र के शराबियों यथा शराब व्यवसायियों के कमर को तोड़ कर रख दिया है. प्रखंड क्षेत्र में अभी भी चोरी-छिपे शराब व्यवसाय चल रहे होने की आशंका को भी सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता है. बाबजूद इसके लोगों में शांति व सुकून का गवाह इस बार की होली है. हुरदंग की उपाधि से नबाजे जाने वाले होली पर्व में भी शांति और सुकून का होना शराबबंदी के सकारात्मक परिणाम के ही उदाहरण हो सकते हैं. चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पाँचों गिरफ्तारियों को चौसा कांड संख्या- 60/17,61/17 तथा 62/17 दर्ज कर (बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद शुल्क अधिनियम 2016) 30 (a) के तहत जेल भेज दिया गया है.
मुरलीगंज. शराब तस्कर होली में तू डाल डाल मैं पात पात के तर्ज पर सक्रिय रहे. इस कड़ी में जहां मुरलीगंज में स्थित मधेपुरा जिला एवं पूर्णिया जिला की सीमा पर सोमवार की शाम मुरलीगंज थानाध्यक्ष द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर साइकिल पर लाद कर ले जा रहे एक कार्टून से 16 बोतल 900 मिली लीटर शराब रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब जिस पर मेड इन बंगाल और पश्चिम बंगाल में बिक्री के लिए का स्टीकर लगा जब्त किया.
वहीं शराब तस्कर अपनी साइकिल छोड़कर भागने में सफल रहा. वहीं मुरलीगंज और पूर्णिया जिला की सीमा पर अवस्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के निकट मक्ई के खेत से छ‍ह कार्टून अंगरेजी शराब की बोतल जानकी नगर (पूर्णिया) पुलिस भी जब्त कर ले गयी है. गौरतलब है कि मुरलीगंज मधेपुरा जिला का सीमावर्ती प्रखंड है. जिले में पूर्णिया तथा बंगाल की और से आने के लिए यहीं मुख्य मार्ग है. लिहाजा शराब के तस्कर सक्रिय है. उधर, मुरलीगंज के पोखराम परमानंदपुर में श्याम किशोर यादव और काले के पास से चार लीटर देसी दारू पकड़ी गयी. इस दौरान काले यादव भागने में सफल रहा. वहीं मुरलीगंज थाने में उनके खिलाफ शराबबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सक्रिय रहे तस्कर, पहले जमा करने में और फिर खपाने में. शराबबंदी के बाद पहली होली को लेकर शराब के तस्कर सक्रिय रहे. तस्कर होली के पहले शराब का स्टॉक जमा करने की तैयारी की तो होली के समय इसे खपाने में जुटे रहे. थाना क्षेत्र में बंगाल, झारखंड व हरियाणा से शराब की खेप मंगायी गयी. पुलिस व उत्पाद विभाग की पकड़ में आये शराब में इन सभी जगहों में बने शराब की खेप से होती रही है.
तस्करों ने विभिन्न तकनीक व तरकीब के सहारे तस्करी को अंजाम दिया.कभी एंबुलेंस, तो कभी चार चक्का गाड़ी में शराब रखने का गुप्त खांचा, तो कभी ट्रक की ट्रॉली में नये तरकीब से फ्रेम बना कर, तो कभी शराब लदे वाहन के आगे-पीछे स्काउट कर शराब की तस्करी की जाती रही है. होली को लेकर शराब तस्कर ऊंची कीमत पर शराब बेच कर अधिक मुनाफा कमाने को लेकर विशेष तैयारी में जुटे रहे. जिले में लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र व सीमावर्ती इलाके में शराब बरामद हो रही है. शराब तस्कर को सबसे आसान राह के सीमावर्ती क्षेत्रां से सड़क, पगडंडी, नदी मार्ग को अपना कर शराब लायी जा रही है. यहां तक की ट्रेन से भी शराब तस्करी की जा रही है. शराबबंदी अब अपने सालगिरह मनाने के करीब है. लेकिन, शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. होली में शराब तस्करी को लेकर पुलिस मुख्यालय भी पूरी तरह एक्टीव रहा. मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर शराब बरामद कर रही है.
एक शराबी गिरफ्तार
मधेपुरा. सदर थाना क्षेत्र में होली में शराब कारोबारी एवं शराबियों के धरपकड़ को लेकर सघन जांच अभियान के दौरान शाम नगर पुलिस गश्ती दल ने बस स्टैंड के समीप शराब के नशे के हालत में मो निमामुद्दीन उर्फ बुधन को गिरफ्तार किया है. सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि नशे की हालत में गिरफ्तार कर थाना लाये गये शराबी मो निजामुद्दीन का मेडिकल जांच करवाया गया तो वह नशे के हालत मिले. उत्पाद विभाग के पदाधिकारी के द्वारा ब्रेथ एनेलाईजर से जांच में नशा सेवन की पुष्टि के बाद गिरफ्तार युवक को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें