मधेपुरा : जिले के फुलौप ओपी पुलिस को होली के दिन के सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी जब वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने लोडेड देसी मास्केट के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उदाकिशुनगंज अनुमंडल के फुलौत ओपी क्षेत्र में सोमवार की शाम दियरा क्षेत्र के कुख्यात अपराधी संजय मेहता गिरोह के दो सदस्य को एक देसी मास्केट, एक जिन्दा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल के साथ स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया.
अपराधी की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को जिले के पुलिस कप्तान विकास कुमार ने उदाकिशुनगंज थाना पहूंचकर प्रेस वार्ता कर कहा कि हर दिन की भांति होली पर्व को लेकर सोमवार को फुलौत ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार सशस्त्र बल के साथ 13 मार्च की शाम संध्या गश्ती कर रहा था. इस दौरान पुलिस द्वारा फुलौत पश्चिमी तिरासी टोला डैनेज पुल के पास वाहन चेंकिंग किया जा रहा था.
वाहन चेकिंग के दौरान फुलौत बाजार की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति को आते देखा गया. लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास करने लगा. इस बीच पुलिस द्वारा सतर्कता के साथ दोनों को पकड़ने में सफलता हासिल की. दोनों गिरफ्तार व्यक्ति कोसी दियरा क्षेत्र के कुख्यात अपराधी संजय मेहता गिरोह के सदस्य चौसा थाना क्षेत्र के पन्देही बासा निवासी पप्पू सिंह तथा आलमनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर डॉक्टर टोला निवासी निवास कुमार बताया जा रहा है. गिरफ्तार दोनों अपराधी को जेल भेज दिया गया. इस दौरान डीएसपी अरुण कुमार दुबे, इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद राम, उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष केबी सिंह आदि मौजूद थे.