पुरैनी : थानाक्षेत्र के वासुदेवपुर गांव से पुरैनी पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान उक्त गांव के बबलू यादव को शराब की नशे मे धुत्त होकर हंगामा करते गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शराबी के ऊपर गांव के ही एक महिला ने पुरैनी थाना में थानाकांड संख्या 17/17 के तहत दुष्कर्म का आरोप लगाकर नौ मार्च को प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वही पुरैनी पुलिस के द्वारा पीड़ित महिला का चिकित्सकीय परीक्षण सदर अस्पताल मधेपुरा में कराया गया. थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव की एक विवाहिता ने नौ मार्च को पुरैनी थाना मे गांव के ही बबलू यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दिये गये आवेदन में जिक्र किया है कि वह घर से दूर बथान पर रात्रि करीब आठ बजे पशुओं का चारा काट रही थी. इसी दौरान नशे में धुत बबलू यादव ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.