Advertisement
पुरैनी थाने से हटायी बंशगोपाल पंचायत, तो होगा जन आंदोलन
मंजौरा थाना अंतर्गत बंशगोपाल पंचायत को जोड़ने की पहल से लोगों में आक्रोश पुरैनी थाने से महज एक से तीन किलोमीटर के दायरे में है बंशगोपाल पंचायत मंजौरा थाने के अधीन बंशगोपाल पंचायत जुड़ी, तो पंचायत से नौ किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी थाना पहुंचने को पुरैनी : पुरैनी थाना क्षेत्राधीन बंशगोपाल पंचायत को […]
मंजौरा थाना अंतर्गत बंशगोपाल पंचायत को जोड़ने की पहल से लोगों में आक्रोश
पुरैनी थाने से महज एक से तीन किलोमीटर के दायरे में है
बंशगोपाल पंचायत
मंजौरा थाने के अधीन बंशगोपाल पंचायत जुड़ी, तो पंचायत से नौ किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी थाना पहुंचने को
पुरैनी : पुरैनी थाना क्षेत्राधीन बंशगोपाल पंचायत को प्रस्तावित मंजौरा थानांतर्गत जोड़ने की कवायद से पंचायत प्रतिनिधियों सहित आमजनों में आक्रोश व्याप्त है. इस बाबत पंचायत के मुखिया ममता कुमारी, सरपंच कविता देवी, पैक्स अध्यक्ष जर्नादन मंडल, पंसस सुबोध कुमार मंडल, उपमुखिया लक्ष्मी देवी, पूर्व मुखिया माखन मेहता, युवाशक्ति अध्यक्ष राजेश रौशन, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार यादव, सरपंच प्रतिनिधि पौलेंद्र सिंह निशाद सहित सभी वार्ड सदस्य व पंच के अलावे करीब डेढ हजार ग्रामीणों नें हस्ताक्षरित आवेदन स्थानीय सांसद, विधायक ,पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिदेशक बिहार को देकर बंशगोपाल पंचायत को पुरैनी थाना के अधीन रहने दिये जाने की गुहार लगायी है.
क्यों उठ रही आवाज : छातापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज कुमार उर्फ बब्लु सिंह नें विधानसभा सदन में बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मंजौरा, जोतैली, बीड़ी रणपाल, लक्ष्मीपुर लालचंद और पुरैनी थाना क्षेत्र के बंशगोपाल पंचायत को अलग कर मंजौरा थाना में जोड़ने का मामला उठाया था.
जिसके उपरांत विभाग द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी से उक्त सभी पंचायतों का नक्शा एवं भौगौलिक विवरणी की मांग की गई. विभाग द्वारा किये गये मांग के अनुसार अंचलाधिकारी पुरैनी के द्वारा सारी जानकारी ससमय उपलब्ध करा दी गयी. ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों को इसकी जैसे ही भनक लगी वे तिलमिला उठे और उनका आक्रोशित होना भी बिल्कुल ठीक ही है. बंशगोपाल पंचायत स्थित चार गांव है बंशगोपाल, भटौनी, चटनमा व बघरा जो की थाना व पुरैनी मुख्यालय पंचायत का सीमावर्ती क्षेत्र है. पुरैनी थाना से बंशगोपाल पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले गांव चटनमा व बघरा की दूरी जहां एक से दो किमी है. वहीं मंजौरा की दूरी लगभग नौ किमी है और मंजौरा जाने में काफी कठिनाई भी है.
ऐसे में पंचायतवासियों का कहना है की विधानसभा में प्रश्न उठाने वाले विधायक व नेता आधी अधूरी जानकारी लेकर ही कुछ भी कह जाते है उन्हें पहले क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का पुर्णत: जानकारी होनी चाहिए. इतना ही नहीं पंचायतवासियों का यह भी कहना है कि बंशगोपाल पंचायत को पुरैनी थाना से विभक्त कर मंजौरा थाना के अधीन जोड़ना न्यायसंगत नहीं है अगर ऐसा होता है तो हम पंचायतवासी सड़क पर उतरकर जनआंदोलन को विवश हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement