27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटने से दो बच्चों सहित आठ घायल

सिंहेश्वर में पूजा व मेला देखने आ रहे थे अररिया के कोहबारा से परिवार सिंहेश्वर : प्रसिद्ध सिंहेश्वर मेला तथा सिंहेश्वर मंदिर में पूजा करने अररिया जिला के कोहबारा विशनपुर गांव से आ रहे एक परिवार के दो बच्चे समेत आठ घायल हो गये. सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के मल्लिक टोला- बुढ़ावे के बीच आटो अनियंत्रित […]

सिंहेश्वर में पूजा व मेला देखने आ रहे थे अररिया के कोहबारा से परिवार

सिंहेश्वर : प्रसिद्ध सिंहेश्वर मेला तथा सिंहेश्वर मंदिर में पूजा करने अररिया जिला के कोहबारा विशनपुर गांव से आ रहे एक परिवार के दो बच्चे समेत आठ घायल हो गये. सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के मल्लिक टोला- बुढ़ावे के बीच आटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें दो बच्चे सहित आठ लोग घायल हो गये. घायल कंचन देवी 30 वर्ष, शर्मिला देवी 35 वर्ष, चुनमुन देवी 25 वर्ष, लुखिया देवी 35 वर्ष, मधुमाला देवी 30 वर्ष, विनय कुमार भारती 28 वर्ष एवं नीरज कुमार 5 वर्ष, जुली कुमारी 10 वर्ष हैं. हालांकि आटो में सवार सिर्फ विनय कुमार को गंभीर चोटें आई. बांकि सभी को मामुली रूप से चोटें आईं. आॅटो में सवार घायलों ने बताया कि सभी कोहबारा बिसनपुर जिला अररिया के निवासी है और सभी सिंहेश्वर मंदिर पूजा करने आ रहे थे. इस दौरान रास्ते में ही ऑटो असंतुलित होकर पलट गई. वहीं सभी का इलाज पीएचसी सिंहेश्वर में किया गया. ऑटो में 10 लोगों के अलावा 8 बच्चे सवार थे. लेकिन उनमें से 10 को चोटे आई और बांकि सभी सुरक्षित थे.
एनएच पर सड़क की हालत है अब तक दयनीय. सिंहेश्वर से बीरपुर जाने वाली एनएच 106 की हालत अब तक जर्जर ही है. जहां एक ओर सड़क की चौड़ाई कम है वहीं भारी गाड़ियां चलने की वजह से सड़क के किनारे धसे हुए है. इसकी वजह से छोटी गाड़ियों को काफी परेशानी होती है. हालांकि सुपौल जिले के क्षेत्र में इस सड़क के चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है. लेकिन मधेपुरा जिला के हिस्से में रफ्तार काफी धीमी है. यही कारण है कि छोटी गाड़ियों के पलटने तथा अन्य खतरा अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें